Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंBadaun police number one to install NSA and gangster

एनएसए व गैंगेस्टर लगाने में बदायूं पुलिस नंबर वन, तस्करों पर पुलिस ने शुरू किया शिकंजा

गोवंश की तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कहीं उन पर एएसए लगाई जा रही है तो कहीं गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। रासुका की कार्रवाई करने से बदायूं पुलिस का नाम जोन में पहले...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, बदायूंMon, 18 May 2020 03:20 PM
share Share

गोवंश की तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कहीं उन पर एएसए लगाई जा रही है तो कहीं गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। रासुका की कार्रवाई करने से बदायूं पुलिस का नाम जोन में पहले नंबर पर आ गया है। पुलिस ने जहां बिनावर के दो तस्करों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की।

वहीं गैंगस्टर एक्ट के तहत भी आठ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें तीन दर्जन शातिरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। गुंडाएक्ट में भी 25 अराजकतत्वों पर लगाम कसी गई है। एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपराधियों पर नकेल कसने की प्रक्रिया जारी है।

इधर, बिल्सी पुलिस ने गांव मिर्जापुर सोहरा निवासी फईम, नईम और कदीर के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा लिखा है। सहसवान कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पकड़े गए 20 गोमांस तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि नौ मांस तस्कर पहले से ही जेल में बंद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें