Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंBadaun Faces Fever Epidemic Hospitals Overwhelmed with Patients

जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़

बदायूं में बुखार से लोग प्रभावित हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में भीड़ है, जहाँ 920 मरीजों का उपचार किया गया है। अधिकांश मरीज मलेरिया बुखार से ग्रस्त हैं। गंभीर मरीजों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 19 Sep 2024 10:23 AM
share Share

बदायूं। जिले में बुखार से घर-घर में लोग ग्रस्त हैं। उपचार के लिए जिला अस्पताल की ओपीडी में भीड़ है। बुखार के गंभीर मरीजों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया जा रहा है। जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी गुरुवार को भी बुखार के मरीजों से हाउसफुल है। 11 तक जिला अस्पताल की ओपीडी में 920 मरीजों को उपचार दिया जा चुका है वही 700 मरीजों की जांच की जा चुकी है। यह अधिकांश मरीज मलेरिया बुखार ग्रस्त है। यहां से आधा दर्जन मरीजों को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वहीं जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की अभी भी लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। मरीज अपने उपचार के इंतजार में लाइन में लगे हैं इसके लिए धक्का मुक्की की स्थिति हो रही है वहीं दवा स्टोर से दवा लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सुबह से अब तक तीन पीवी मलेरिया के मरीजों की पुष्टि जिला अस्पताल के लिए कर चुकी है। इधर जिला महिला अस्पताल और सीएचसी-पीएससी व मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बुखार के मरीजों की बे हिसाब संख्या है। डॉक्टर का कहना है की बरसात का मौसम है बार-बार बारिश हो रही है और बार-बार धूप निकल रही है जिसके बाद संक्रामक रोग फैल रहे हैं और उसकी चपेट में आने से लोग बुखार और मलेरिया ग्रस्त हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख