बंद मकान में चारपाई पर मिला अधेड़ का शव
Badaun News - बदायूं में 45 वर्षीय सुनील का शव चारपाई पर मिला। सुनील डीसीएम चालक और शराब का आदी था। उसके परिवार में आए दिन झगड़े होते थे। होली के दो दिन बाद उसकी भाभी और भाई मायके चले गए, और सुनील अकेला रह गया।...

बदायूं: हिंदुस्तान टीम सदर कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला जालंधर सराय स्थित चामुंडा चौराहे के पास का है, जहां 45 वर्षीय सुनील पुत्र भगवान दास का शव चारपाई पर पड़ा मिला। मृतक डीसीएम चालक था और शराब का आदी था। सुनील का बड़ा भाई धर्मेंद्र करीब छह महीने पहले बीमारी के चलते चल बसा था, जिसके बाद सुनील, उसका छोटा भाई राजा और धर्मेंद्र की पत्नी आशा अपने पांच बच्चों के साथ एक ही घर में रहते थे।
परिवार में आए दिन शराब के नशे में सुनील का अपनी भाभी आशा, छोटे भाई राजा और बच्चों से झगड़ा होता रहता था। मारपीट और कलह से परेशान होकर होली के दो दिन बाद आशा अपने देवर राजा और बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। इसके बाद सुनील घर में अकेला रह गया था। बताया जा रहा है कि वह चार-पांच दिन पहले शराब पीकर सो गया और तभी उसकी मौत हो गई।
शनिवार सुबह पड़ोस में बदबू फैलने पर लोगों ने सुनील के रिश्तेदारों को सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो सुनील का शव सड़ी हुई हालत में चारपाई पर पड़ा था। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।