Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAwareness Camp for Labor Registration Held in Badayun and Ujhani
श्रमिक पंजीयन कैंप का 200 ने लाभ लिया
Badaun News - बदायूं और उझानी में श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण जागरूकता कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 200 श्रमिकों ने हिस्सा लिया। श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी दी गई। 20 प्रतिशत श्रमिक पहले से पंजीकृत थे। पंजीयन के...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 22 Nov 2024 12:10 AM
लेबर अड्डा बदायूं एवं उझानी में श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 200 श्रमिकों ने कैंप का लाभ लिया। श्रमिको को बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। कैंप में आने वाले 20 प्रतिशत श्रमिक पूर्व से पंजीकृत पाये गये। निर्माण श्रमिक कैंप में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए श्रमिक का स्वयं का आधार कार्ड एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, 40 रुपये पंजीयन शुल्क एवं बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर पंजीयन ओटीपी के लिये जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।