महिला सुरक्षा गार्ड से मारपीट, हत्या की धमकी
Badaun News - जिला महिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड नीलम पटेल के साथ 16 मार्च को मारपीट की गई। शीतल और मीरा ने गाली-गलौज करते हुए नीलम को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। नीलम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद...

जिला महिला अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड नीलम पटेल के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना 16 मार्च को जिला महिला अस्पताल के पीएनसी वार्ड में हुई। नीलम पटेल ने बताया कि भीड़ कम करने के दौरान शीतल और मीरा निवासी बुद्ध विहार कॉलोनी ने गालीगलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने नीलम पटेल को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया, जिससे उनके मुंह और शरीर पर चोटें आईं। बीच-बचाव के दौरान उनकी साथी शकुंतला देवी को भी चोटें आईं। आरोपियों ने धमकी दी कि वे प्रभावशाली लोगों से जुड़े हैं और पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम बुरा होगा। घटना के बाद पीड़िता नीलम पटेल थाने पहुंची और पुलिस से जांच कर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने नीमल पटेल की शिकायत पर एनसीआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।