Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंARTO Seizes Unfit School Bus Transporting Children in Ujhani Area

बिना फिटनेस के बच्चों को स्कूल ले जाती बस पकड़ी

एआरटीओ ने उझानी क्षेत्र में बिना फिटनेस की एक स्कूल बस को पकड़ा, जो बच्चों को ले जा रही थी। बस को सीज कर दिया गया और संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीआईओएस को पत्र लिखा जाएगा। चेकिंग में कुल 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 26 Sep 2024 12:28 AM
share Share

एआरटीओ ने शहर, उझानी, ककराला, म्याऊं में वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान उझानी क्षेत्र में एक बिना फिटनेस की स्कूल बस बच्चों को ले जाते हुए पकड़ ली। बस को सीज कर दिया। स्कूल संचालक के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई के लिए डीआईओएस के लिए लिखा जाएगा। एआरटीओ अंबरीष कुमार ने बताया ने जिस बस को सीज किया है, उस बस के संचालक के लिए फिटनेस कराने के लिए पूर्व में नोटिस भेजा गया था, लेकिन इसके बाद भी फिटनेस नहीं करायी। महीने भर पहले इस बस का पंजीयन निलंबित कर दिया गया। इसके बाद भी स्कूल संचालक द्वारा बस के लिए बच्चों के परिवहन में इस्तेमाल किया जा रहा था। डीआईओएस के लिए विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की तैयारी की है। चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों पर तीन ईको, पांच ऑटो, तीन ओवरलोड ट्रक समेत कुल 12 वाहनों पर कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें