Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंARTO Cracks Down on Unfit School Vehicles Issues Multiple Challans in Alapur
एआरटीओ ने बिना फिटनेस पकड़े स्कूल वाहन, चालान
एआरटीओ प्रवर्तन ने अलापुर रोड पर वाहनों की चेकिंग की और दो बिना फिटनेस के स्कूल वाहनों को पकड़ लिया। चालान कर प्रबंधक से फिटनेस कराने को कहा। फिटनेस न कराने पर एफआईआर और मान्यता रद्द करने की चेतावनी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 31 Aug 2024 01:49 AM
Share
एआरटीओ प्रतर्वन ने शहर के अलावा अलापुर रोड पर वाहनों की चेकिंग की। एआरटीओ ने अलापुर में चेकिंग के दौरान दो बिना फिटनेस के स्कूल वाहनों को पकड़ लिया। एआरटीओ ने दोनों वाहनों का चालान कर दिया और प्रबंधक के लिये तुरंत वाहनों की फिटनेस कराने के लिये कहा। एआरटीओ ने कहा कि फिटनेस न कराने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर करायी जायेगी एवं मान्यता रद करने के लिये शिक्षा विभाग के लिये लिखा जायेगा। एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान सात ओवरलोड वाहनों के चालान किये। तीन वाहन सीज कर दिये। एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने बताया कि चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।