पीएम की तस्वीर से छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
Badaun News - बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में आरोपी रईस अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पीएम की तस्वीर को इमरान खान के साथ एडिट कर फेसबुक पर...

बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवक ने प्रधानमंत्री की तस्वीर को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अशोभनीय तरीके से एडिट कर फेसबुक पर साझा किया था। पोस्ट वायरल होते ही इलाके में आक्रोश फैल गया और मामला गरमा गया। उसहैत के वार्ड संख्या छह के रहने वाले आरोपी रईस अहमद ने प्रधानमंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे अशोभनीय रूप में फेसबुक पर साझा किया था, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति बन गई।
इस पोस्ट को लेकर वार्ड पांच के रहने वाले भाजपा के उसावां मंडल मंत्री टिंकू राठौर ने थाने में तहरीर दी। शिकायत में कहा कि आरोपी ने यह पोस्ट जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने की नीयत से डाली है, जिससे समाज में गहरी नाराजगी है। टिंकू राठौर ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा। उसहैत के थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी रईस अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।