Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsArrangement for stopping with bus and ambulance at the borders

सीमाओं पर बस और एंबुलेंस संग रुकने की व्यवस्था

Badaun News - जिले की सीमाएं सील हैं। यहां आने वाले कामगारों को घर पहुंचाने से लेकर भोजन-पानी तक की प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 19 May 2020 02:27 AM
share Share
Follow Us on

जिले की सीमाएं सील हैं। यहां आने वाले कामगारों को घर पहुंचाने से लेकर भोजन-पानी तक की प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है।

अब कोई कामगार पैदल नहीं जाएगा, इसके लिए सीमाओं पर व्यवस्था कर रखी है। शासन के आदेश पर डीएम कुमार प्रशांत ने जिले की सीमाओं पर बेहतर व्यवस्था कर रखी है। जिले में आठ सीमाएं बिसौली, दहगवां, कछला, कादरचौक, उसावां, दातागंज, बिनावर, उसहैत सहित आठ सीमाएं चिन्हिंत कर सील कर रखी हैं।

इन आठ सीमाओं को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सील करा दिया है और पैदल आने वाले कामगारों को खास व्यवस्था की है। जिसकी वजह से लोग अब बहुत ही कम पैदल जा रहे हैं। सीमाओं पर पुलिस व प्रशासन की टीम लगा रखी है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है।

टीम को यहां जो संदिग्ध तथा ज्यादा तापमान वाला मिलता है उसको जांच के लिए एंबुलेंस से भेजा जा रहा है। सभी जगह एक-एक एबुलेंस हैं और बाकी लोगों को रोडवेज बस से घर भेजा जा रहा है। इस मौके पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, एसपी देहात डॉ. एसपी सिंह, एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी आदि मौजूद थे।

जिले में सीमाओं पर आठ प्वाइंट बनाए गए हैं। वहां कामगारों को लेकर पूरी व्यवस्था है, वहां पुलिस, मजिस्ट्रेट अफसर तैनात हैं। सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है, सभी जगह एक-एक एबुलेंस तैनात है। अगर कोई संदिग्ध लगता है तो अस्पताल भेजा जा रहा है, बाकी पैदल आने वालों को भेजने को बसें खड़ी कर रखी हैं। पानी पीने की व्यवस्था की है।

कुमार प्रशांत, डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें