घरों में ईद नमाज अदा करने की अपील
Badaun News - ईद के पर्व पर घरों में नमाज अदा कराने के लिए पुलिस ने जिलेभर के थानों में धर्मगुरुओं व इमामों की बैठक ली। साथ ही उनसे अपील की कि वह लोगों को घरों...
ईद के पर्व पर घरों में नमाज अदा कराने के लिए पुलिस ने जिलेभर के थानों में धर्मगुरुओं व इमामों की बैठक ली। साथ ही उनसे अपील की कि वह लोगों को घरों में ही नमाज अदा करने समेत त्योहार घर पर ही मनायें। शहर में आधी शटर खोलकर दुकानदारी कर रहे दुकानदारों को चेतावनी देते हुये बाजार बंद कराया। कई दुकानदारों के चालान काटो।
शहर में सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार व सीओ सिटी सीपी सिंह व कोतवाल डीएस धामा ने शहर में फ्लैगमार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों को दौड़ाया। वहीं कई व्यापारियों के चालान भी काटे गये।
बिसौली। कोतवाली में हुई बैठक में सीओ विनय कुमार सिंह चौहान ने कहा कि ईद की नमाज सामूहिक रूप से अदा न करके घरों पर ही की जाये। कोतवाल राजीव शर्मा ने कहा, घरों पर ही रहकर ईद की खुशियां मनायें। ककराला चौकी में हुई बैठक में एसएचओ अलापुर ओपी गौतम ने लोगों को घरों में ही नमाज अदा करने को कहा। मुजरिया में सीओ सहसवान प्रेमकुमार थापा व थाना अध्यक्ष बीपी सिंह ने घरों में ही त्योहार मनाने की अपील की। कुंवरगांव थाने में बैठक एसडीएम लालबहादुर व सीओ सिटी सीपी सिंह ने बैठक ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।