कुत्ते के साथ क्रूरता करते युवक का वीडियो वायरल
Badaun News - इस्लामनगर में एक युवक द्वारा कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल हुआ है। युवक कुत्ते को पकड़कर फेंकता दिखाई दे रहा है। पशु प्रेमी ने युवक पर कुत्ता मारकर गायब करने का आरोप लगाया है। शिकायत एसएसपी से...
इस्लामनगर। क्षेत्र में पशु क्रूरता का एक नया मामला सामने आया है। कुत्ते के साथ हैवानियत का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक कुत्ते को दोनों पैरों से पकड़ कर घूमाकर फेंकता नजर आ रहा है। पशु प्रेमी द्वारा युवक पर कुत्ते को मारकर गायब करने का आरोप भी लगाया गया है। मामले की शिकायत एसएसपी से की गई है। ग्राम सकतपुर के नेत्रपाल ने एसएसपी से शिकायत की है कि उनके गांव का ही रहने वाला एक दबंग युवक ने अपने फोन से ही कुत्ते को घुमाकर फेंकने की वीडियो जारी की थी। इसके बाद से कुत्ता गायब है। संभावना जताई गई है कि कुत्ते को मार कर दफन कर दिया गया है। नेत्रपाल ने शिकायत की है कि उन्होंने इस्लामनगर थाने में भी शिकायत की थी लेकिन वहां पर मामले की जांच ठीक से नहीं की गई और गलत रिपोर्ट लगा दी गई। नेत्रपाल ने एसएसपी बदायूं से कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।