Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAmla MP Neeraj Maurya Requests Approval for Development Projects Using CSR Fund

विकास कार्यों का प्रस्ताव केंद्रीय राज्यमंत्री को भेजा

Badaun News - आंवला लोकसभा सांसद नीरज मौर्य ने केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री को पत्र लिखकर विकास कार्यों के लिए सीएसआर फंड से परियोजनाओं के अनुमोदन की मांग की है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल के लिए 50...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 23 Feb 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
विकास कार्यों का प्रस्ताव केंद्रीय राज्यमंत्री को भेजा

आंवला लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सीएसआर फंड से विकास कार्य कराए जाने के लिए क्षेत्रीय सांसद ने केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री को पत्र लिखा है। सांसद ने केंद्रीय राज्यमंत्री से परियोजनाओं के प्रस्ताव का अनुमोदन एवं संचालन के लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश देने की मांग की है। केंद्रीय राज्यमंत्री को पत्र लिखकर आंवला सांसद नीरज मौर्य ने कहा है कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र आंवला में शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छ पेयजल एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए 50 सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर लैब,एक हजार सार्वजनिक स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट और 500 सार्वजनिक स्थानों पर सोलर हाईमास्क लाइट लगवाना चाहता हूं। इसके क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड,कानपुर के द्वारा विस्तृत परियोजना का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। सांसद ने केंद्रीय राज्यमंत्री से परियोजना के तहत भेजे गए प्रस्ताव का अनुमोदन एवं संचालन के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें