Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंAllegations of Bribery Against Postal Employee for Aadhaar Card Services

डाकघर पर आधार कार्ड बनाने का नाम पर वसूली का आरोप

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने डाक विभाग के कर्मचारी पर आधार कार्ड के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। सुविधा शुल्क न देने पर परेशान करने का भी आरोप है। लोग शिकायत पत्र भेजकर दोषी कर्मचारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 6 Oct 2024 12:51 AM
share Share

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने डाक विभाग के कर्मचारी पर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगने,वसूली करने का आरोप लगाया है। सुविधा शुल्क न देने पर परेशान करने का भी आरोप लगाया है। नगर के मोहल्ला साहूकारा स्तिथ डाकघर में आधार कार्ड बनाने, संशोधन करने का काम किया जाता है। जिस कारण बड़ी संख्या में लोग सुबह नौ बजे से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं लेकिन आरोप है कि यहां एक कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क लिए आधार कार्ड बनाने और संशोधन नहीं करता है। शुक्रवार को नगर के गुलाब बाग के दर्जन भर लोग दिन भर लाइन में लगे रहे लेकिन सुविधा शुल्क की डिमांड पूरी नहीं करने के कारण इस कर्मचारी ने इन लोगों को बैरंग लोटा दिया। जिसके बाद मोहल्ले की रुखसाना, ज्ञान देवी, तमन्ना पुत्री भूरे आदि दर्जन भर लोगो ने दूरसंचार मंत्री भारत सरकार को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें