डाकघर पर आधार कार्ड बनाने का नाम पर वसूली का आरोप
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने डाक विभाग के कर्मचारी पर आधार कार्ड के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। सुविधा शुल्क न देने पर परेशान करने का भी आरोप है। लोग शिकायत पत्र भेजकर दोषी कर्मचारी के...
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने डाक विभाग के कर्मचारी पर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगने,वसूली करने का आरोप लगाया है। सुविधा शुल्क न देने पर परेशान करने का भी आरोप लगाया है। नगर के मोहल्ला साहूकारा स्तिथ डाकघर में आधार कार्ड बनाने, संशोधन करने का काम किया जाता है। जिस कारण बड़ी संख्या में लोग सुबह नौ बजे से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं लेकिन आरोप है कि यहां एक कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क लिए आधार कार्ड बनाने और संशोधन नहीं करता है। शुक्रवार को नगर के गुलाब बाग के दर्जन भर लोग दिन भर लाइन में लगे रहे लेकिन सुविधा शुल्क की डिमांड पूरी नहीं करने के कारण इस कर्मचारी ने इन लोगों को बैरंग लोटा दिया। जिसके बाद मोहल्ले की रुखसाना, ज्ञान देवी, तमन्ना पुत्री भूरे आदि दर्जन भर लोगो ने दूरसंचार मंत्री भारत सरकार को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।