Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंAll India Women Rafting Team Embarks on 2525 km Ganga Journey Promoting Cleanliness and Empowerment

ऑल इंडिया बुमेन राफ्टिंग दल कछला से गंगा सागर को रवाना

ऑल इंडिया बुमेन राफ्टिंग दल ने गंगोत्री से 53 दिनों की यात्रा शुरू की है, जिसमें 20 महिलाएं 2525 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ रखना और महिला सशक्तिकरण को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 13 Nov 2024 01:45 AM
share Share

ऑल इंडिया बुमेन राफ्टिंग दल के लिए मंगलवार को डीएम निधि श्रीवास्तव एवं एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने आगे की यात्रा के लिए कछला भागीरथ घाट से झंडी दिखाकर रवाना किया। राफ्टिंग दल ने गंगा नदी को स्वच्छ रखने पर जोर दिया। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार भी किया। ऑल इंडिया बुमेन राफ्टिंग दल गंगोत्तरी से दो नवंबर के लिए गंगा सागर के लिए निकला है। 53 दिनों की गंगा यात्रा पर निकलीं 20 महिला राफ्टर 2525 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 24 नवंबर के लिए पश्चिम बंगाल के गंगा सागर पहुंचकर यात्रा संपन्न करेंगी। टीम कमांडर प्रिया मीणा ने कहा कि यह अभियान बीएसएफ (गृह मंत्रालय) और एनएमसीजी (जल शक्ति मंत्रालय) का संयुक्त अभियान है। जिसका उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करना है।

गंगोत्री से शुरू हुई है यात्रा

टीम कमांडर प्रिया मीणा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने अपने प्रमुख कार्यों से आगे बढ़कर महिला सशक्तिकरण, समान अवसर और साझा जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की शुरुआत की है। यह यात्रा गंगोत्री से शुरू हुई है। यात्रा के माध्यम से मुख्य रूप से गंगा नदी पुनरुद्धार, महिला सशक्तिकरण, समान अधिकार एवं अवसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य है। जिससे समाज में उनकी प्रगति और विकास को बढ़ावा मिल सके।

बीएसएफ के अधिकारियों ने की सराहना

टीम कमांडर प्रिया मीणा ने बताया कि यह अभियान मनोज सुंद्रियाल 2 आईसी के कमांड में संचालित हो रहा है। इस राफ्टिंग टीम के अभियान को दिनेश सिंह डिप्टी कमांडेंट 94 बटालियन बीएसएफ नोडल अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। बीएसएफ के अधिकारियों ने प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के अभूतपूर्व सहयोग की सराहना की।

ये रहे मौजूद

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, चेयरमैन कछला जगदीश चौहान, डीएफओ एके वर्मा, डायरेक्टर गंगा एकेडमी कीर्ति आहूजा, डीपीओ नमामि गंगा अनुज प्रताप सिंह, गंगा समग्र अशोक तोमर, थाना प्रभारी उझानी मनोज कुमार, नीरज कुमार, संचित सक्सेना, मनोज सुंद्रियाल, दिनेश सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें