400 मीटर दौड़ में अर्जुन विजेता घोषित
Badaun News - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई मुड़िया धुरेकी में खेल कुंभ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वैभव मिश्रा और प्रशांत देवल ने किया। खेलों में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सहसवान की नगर इकाई मुड़िया धुरेकी में खेल आयाम के तहत खेल कुंभ का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुड़िया चेयरमैन पति वैभव मिश्रा, प्रांत सह संपर्क प्रमुख प्रशांत देवल ने किया। चेयरमैन पति वैभव मिश्रा ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत लाभदायक हैं। प्रांत सह संपर्क प्रमुख प्रशांत देवल ने कहा भारत देश सबसे युवा आबादी वाला देश है और आज देश के युवा खेल में नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। प्रांत सह संयोजक मोहित शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेल के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ा रहा है। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अर्जुन, द्वितीय भुवनेश, तृतीय स्थान हरकेश ने प्राप्त किया। 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान दीपू, द्वितीय राजकुमार, तृतीय स्थान मोहित ने प्राप्त किया। रस्सा कस्शी में पिसनारी और कबड्डी में नरौली की टीम विजेता घोषित की। जिला विस्तारक अरुण सूर्यवंशी, समाजसेवी दर्पण गुप्ता, विशाल यादव, गर्वित मिश्रा, राजीव सिंह, नितिन शर्मा, अजय यादव, अनुराग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।