Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंAligarh Muslim University Hosts Model Competition on National Space Day Student Syed Tamim Ali Astonishes with Hydraulic Chandrayaan Model

तमीम अली के हाइड्रोलिक चंद्रयान मॉडल की सराहना

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। भू विज्ञान विभाग के छात्र सैयद तमीम अली ने हाइड्रोलिक चंद्रयान का मॉडल बनाकर कम ऊर्जा की खपत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 28 Aug 2024 01:06 AM
share Share

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के भू विज्ञान विभाग के छात्र सैयद तमीम अली ने हाइड्रोलिक चंद्रयान का मॉडल बनाकर इंजेक्शन सिरिंज की सहायता से ऊर्जा उत्पन्न कर अचंभित कर दिया। तमीम अली ने चंदयान का प्रदर्शन करते हुये बताया कि हाइड्रोलिक मॉडल को इस प्रकार से बनाया गया है कि इसमें कम से कम ऊर्जा की खपत हो एवं इसमें अधिक अनुसंधान करके कम ऊर्जा की सहायता से अंतरिक्ष में भेजा जा सकेगा। तमीम अली की इस उपलब्धि के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर नईमा खातून ने प्रशास्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। सैयद तमीम अली के पिता सैयद तनवीर अली बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं एवं सैयद मुनव्वर अली स्कूल सोथा के प्रबंधक हैं एवं माता फरोजा खातून मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत संचालित उर्दू भाषा डिप्लोमा के केंद्र की संचालक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें