बाइक चोरी के शक में अलीगढ़ के युवक को पीटा
Badaun News - बाइक चोरी के शक में कछला के भागीरथ घाट पर अलीगढ़ के शराबी युवक की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाकर पूछताछ...
कछला(उझानी)। बाइक चोरी के शक में कछला के भागीरथ घाट पर अलीगढ़ के शराबी युवक की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवक अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। वह शराब के नशे में अपनी बाइक के धोखे में दूसरी बाइक पर जाकर खड़ा हो गया था। इसी बात पर अंतिम संस्कार करने आई भीड़ ने उसे पीट दिया। पुलिस ने उसका इलाज भी कराया है।
शनिवार की दोपहर भागीरथ घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आए किसी व्यक्ति की बाइक गंगा किनारे श्मशान घाट में खड़ी थी। एक शराबी युवक बाइक में चाबी लगाने लगा। चाबी लगाते अंतिम संस्कार ममें शामिल भीड़ ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। हमले में उसे उसे गंभीर चोटें आईं हैं। बाइक किसकी थी यह भी पता नहीं चला है। युवक अलीगढ़ का रहने वाला है। वह बाइक से गंगा स्नान करने कछला आया था। जहां उसने शराब पी तो नशा ज्यादा हो गया। पुलिस के मुताबिक वह अपनी बाइक को भूलकर दूसरी बाइक में चाबी लगाने लगा। इसी बात पर उसकी पिटाई कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।