दरोगा पर आरोपी को थाने से छोड़ने का आरोप
Badaun News - दरोगा पर आरोपी को थाने से छोड़ने का आरोपदरोगा पर आरोपी को थाने से छोड़ने का आरोपदरोगा पर आरोपी को थाने से छोड़ने का आरोपदरोगा पर आरोपी को थाने से छोड़

बदायूं,संवाददाता। थाना व कस्बा अलापुर के नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक नितिन कुमार सारस्वत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके कॉलेज में तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। जिसे लेकर उनके द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि छह अप्रैल को कॉलेज से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर उन्होंने पुलिस को सौंपा था।
पुलिस आरोपी को शाम तक थाने पर बिठाए रही,इसके बाद दरोगा ने आर्थिक सांठगांठ कर उसे थाने से छोड़ दिया। जब उन्होंने आरोपी को थाने से छोड़ने का विरोध जताया तो दरोगा ने कहा कि आरोपी नशेड़ी था, अगर उसे कुछ हो जाता तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता। इस पर प्रबंधक ने दरोगा पर आर्थिक सांठगांठ का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की है। इस संबंध में सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि दरोगा के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।