ककराला में कांग्रेस का धरना 17 वें दिन रहा जारी
Badaun News - कांग्रेस के प्रदेश अजीत सिंह यादव का धरना बुधवार को 17वें दिन जारी रहा। उन्होंने ककराला सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा शुरू करने की मांग की। पूर्व चेयरमैन रफीउद्दीन खान और अन्य समर्थकों ने अफसरों से...
कांग्रेस के प्रदेश अजीत सिंह यादव का जन समस्याएं दूर कराने की मांग को लेकर धरना बुधवार को 17 वें दिन जारी रहा। धरना स्थल पर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रफीउद्दीन खान ने समर्थन दिया। अजीत यादव ने कहा कि ककराला सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा शुरू न होने तक धरना जारी रहेगा। साजिद, तौकीर खान, अशरफ गुलशन ने समर्थन देते हुए कहा कि अफसरों को धरना के माध्यम से की जा रही मांगें जल्द पूर्ण कराने की जरूरत है। लाल मोहम्मद अंसारी, डॉ.सोहराब खान, नुरुल हसन, फैजियाब खान, अनीस खान, वसीम खान, तजम्मुल अंसारी, साबान, अब्दुल गफूर, हिलाल, आबिद अली, शाबान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।