Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAjit Singh Yadav s Protest Continues for Healthcare Demands in Kakrala

ककराला में कांग्रेस का धरना 17 वें दिन रहा जारी

Badaun News - कांग्रेस के प्रदेश अजीत सिंह यादव का धरना बुधवार को 17वें दिन जारी रहा। उन्होंने ककराला सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा शुरू करने की मांग की। पूर्व चेयरमैन रफीउद्दीन खान और अन्य समर्थकों ने अफसरों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 24 Oct 2024 01:47 AM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के प्रदेश अजीत सिंह यादव का जन समस्याएं दूर कराने की मांग को लेकर धरना बुधवार को 17 वें दिन जारी रहा। धरना स्थल पर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रफीउद्दीन खान ने समर्थन दिया। अजीत यादव ने कहा कि ककराला सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा शुरू न होने तक धरना जारी रहेगा। साजिद, तौकीर खान, अशरफ गुलशन ने समर्थन देते हुए कहा कि अफसरों को धरना के माध्यम से की जा रही मांगें जल्द पूर्ण कराने की जरूरत है। लाल मोहम्मद अंसारी, डॉ.सोहराब खान, नुरुल हसन, फैजियाब खान, अनीस खान, वसीम खान, तजम्मुल अंसारी, साबान, अब्दुल गफूर, हिलाल, आबिद अली, शाबान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें