Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAgricultural Department s Initiative to Double Farmers Income through FPOs and Subsidies

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 25 तक आवेदन

Badaun News - कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के गठन के माध्यम से कृषि विभाग किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास कर रहा है। कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयन की प्रक्रिया डीएम की अध्यक्षता में की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 16 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on

कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) का गठन कराकर कृषि विभाग की ओर से किसानों की आय दोगुनी कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं से लाभांवित कराया जा रहा है। इन दिनों कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन मांगे गये हैं। डीडी कृषि मनोज कुमार ने बताया कि कृषक उत्पादक संगठन एवं उनके दो सहायक सदस्यों को कृषि यंत्रों अनुदान पर मुहैया कराये जाएंगे। इसके लिए आवेदन 25 जनवरी दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं। एफपीओ एवं उनके सदस्यों का चयन डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष किया जाएगा। एफपीओ एवं उनके सदस्यों को प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इनसीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्डयू योजना के तहत एग्रीगेटर के रूप में चयन किया जाएगा, जो एफपीओ पूर्व में कस्टम हायरिंग सेंटर एवं फार्म मशीनरी बैंक का लाभ प्राप्त कर चुके हैं वह एफपीओ के पात्र नहीं होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें