कछला घाट पर करंट लगने से आगरा के कांवड़िया के मौत
कछला गंगा घाट पर आगरा के कांवड़िया की करंट लगने से मौत हो गई। उसके साथी बिना पोस्टमार्टम के शव को आगरा ले गए। घटना कासगंज की दक्षिणी घाट पर हुई। कांवड़िया जलाभिषेक के लिए जल लेने आया था और गलती से तार...
कछला। गंगा घाट पर बीती रात आगरा के कांवड़िया की पथ प्रकाश को लगाए गए खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। साथी कांवड़िया उपचार कराने का बहाना कर बिना पोस्टमार्टम के ही शव आगरा ले गए। घटना कछला गंगा घाट के कासगंज की ओर दक्षिणी घाट पर हुई। आगरा जनपद के थाना सहापुर के गांव पंचकुआ निवासी 35 वर्षीय कैलाश शर्मा गांव से कांवड़ियों के जत्थे के साथ शनिवार की रात कछला घाट पर जल लेने आया था। कांवड़ियों के जत्थे को सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषक करना था। बताया जाता है गंगा स्नान के बाद कैलाश शर्मा ने पथ प्रकाश को लगे खंभे के तार को धोखे से पकड़ लिया। जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे उसके साथियों में अफरा तफरी मच गई। साथी कांवड़िया पुलिस को सूचना दिए बगैर से इलाज कराने की कहकर शव लेकर आगरा चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।