Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंAdministration was involved in collecting the warrants for the purchase of wheat

गेहूं खरीद को वारदाना एकत्र करने में लगा प्रशासन

किसान की मुख्य फसल गेहूं पकने वाला है। उससे पहले प्रशासन किसानों का गेहूं खरीदने में लग गया है। सरकार समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों का गेहूं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 14 March 2021 03:06 AM
share Share

13 बीडीएन 13---बदायूं स्थित मंडी समिति का मुख्य गेट।

एजेंसियां और खरीद विभाग कांटा, वादाना एकत्र करने में लगा

एक अप्रैल से जिले में 44 केंद्रों पर की जायेगी गेहूं की खरीद

नये और क्रय केंद्र खोलने को डीएम के पास रखे गये प्रस्ताव

डिप्टी आरएमओ व एजेंसियों को तैयारी पूरी करने को लगाया

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

किसान की मुख्य फसल गेहूं पकने वाला है। उससे पहले प्रशासन किसानों का गेहूं खरीदने में लग गया है। सरकार समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों का गेहूं खरीदेगी। इसके लिये इंतजाम शुरू हो गये हैं, क्रय केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है और केंद्रों पर व्यवस्था पूरी कराई जा रही हैं। खरीद विभाग वारदान एकत्र करने में लगा है। जिससे जिले में खरीद शुरू होने के दौरान केंद्रों पर वारदाना का संकट न आये और दिक्कत न हो।

जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो जायेगी। जिले की पांच तहसीलों में अब तक 44 केंद्र स्वीकृत हो गये हैं, अभी और भी क्रय केंद्र खोले जायेंगे। इसके लिये डीएम के अनुमोदन को खरीद विभाग ने क्रय केंद्रों के प्रस्ताव भेजे हैं। खरीद विभाग के अधिकारियों की मानें तो एक अप्रैल को गेहूं खरीद होगी तब तक गेहूं खरीद केंद्रों की संख्या 90 के पार पहुंच जायेगी। ज्यादा से ज्यादा केंद्र जिले में इसलिये खोले जा रहे हैं कि किसानों को समर्थन मूल्य योजना पर बिक्री करते समय दिक्कत न हो। जिले में साढ़े चार लाख से ज्यादा किसान हैं जो अधिकांश किसान गेहूं की फसल करते हैं। किसानों का गेहूं खरीदने के लिये बड़े पैमाने पर गेहूं क्रय केंद्र खोले जायेगें।

जिले में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद दातागंज और सदर तहसील क्षेत्र में होती है। इसके लिये इस बार सहकारिता और पीसीएफ के अलावा करीब चार एजेंसियां किसानों का गेहूं खरीदेंगी। गेहूं खरीद के लिये वारदाना के साथ कांटा व चलना की व्यवस्था की जा रही है। हर केंद्र पर कांटा एवं चलना लगाया जायेगा वहीं नमी मापक यंत्रों को भी एकत्र करके रखा जा रहा है।

एक अप्रैल से गेहूं खरीद की जायेगी। सरकार के निर्देश पर क्रय केंद्र खोल दिये गये हैं उन पर संचालन के दौरान किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की व्यवस्था चल रही है। वारदान व अन्य व्यवस्थाओं में अधिकारी लगे हैं, किसानों बिना किसी समस्या के गेहूं की खरीद करायेंगे।

प्रकाश नारायण, डिप्टी आरएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें