आचार संहिता का उल्लंघन पर कार्रवाई तय
Badaun News - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले भर के थानों में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आचार संहित का पाठ पढ़ाया। बताया, वोट डालने के बाद सीधे...
उझानी/वजीरगंज/मुजारिया। हिटी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले भर के थानों में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आचार संहित का पाठ पढ़ाया। बताया, वोट डालने के बाद सीधे घर जायें। नियम कायदे तोड़े तो कार्रवाई स्वयं झेलेंगे, प्रत्याशी नहीं।
उझानी कोतवाली में पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की बैठक लेकर आर्दश अचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया। इंस्पेक्टर विशाल सिंह ने चेताया, किसी भी प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने के लिए शराब पिलाई और किसी तरह का प्रलोभन दिया तो रिपोर्ट दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। सीओ गजेंद्र श्रोतिय ने सभी प्रत्याशियों को आर्दश चुनाव आचार संहिता का पालन करने का आग्रह किया।
मुजरिया। थाना पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में इलाके के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर गांव वालों को चेतावनी दी कि चुनाव में अगर किसी तरह का बखेड़ा खड़ा करने का प्रयास करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि इलाके के नगला भिंड,धर्मपुर, सबदलपुर, मुजरिया आदि गांवों का सीओ प्रेम कुमार थापा के नेतृत्व में पुलिस ने भ्रमण किया।
वजीरगंज। गुरुवार को थाना परिसर में एसडीएम बिसौली महीपाल सिंह तथा सीओ विनय चौहान की मौजूदगी में पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की बैठक हुई। इसमें प्रशासनिक अफसरों ने कहा कि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए सभी लोग मतदान करने के लिए आये तो मास्क जरूर पहनें। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।