Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAction Against Tax Evasion in Agricultural Market Truck Seized with Tobacco

सचिव ने पकड़ा तंबाकू से भरा ट्रक, एक लाख जुर्माना

Badaun News - कृषि उत्पादन मंडी समिति ने मंडी टैक्स की चोरी पर कार्रवाई शुरू की है। मंडी सचिव प्रभात यादव ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा, जो बिना गेट पास के तंबाकू ले जा रहा था। ट्रक पर एक लाख रुपये का जुर्माना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 17 Feb 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
सचिव ने पकड़ा तंबाकू से भरा ट्रक, एक लाख जुर्माना

कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा मंडी टैक्स की चोरी करने वालों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर टैक्स चोरों की धर पकड़ की जा रही है। इससे टैक्स चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। मंडी सचिव प्रभात यादव ने अपनी टीम के साथ बदायूं-उसहैत रूट पर चेकिंग की। मंडी सचिव ने चेकिंग के दौरान तंबाकू भरा एक ट्रक पकड़ लिया। ट्रक कायमगंज से दिल्ली तंबाकू लेकर जा रहा था। मंडी सचिव प्रभात यादव ने बताया कि बिना गेट पास के ही ट्रक ले जाया जा रहा था। इसके चलते ट्रक को पकड़कर बंद किया और एक लाख का जुर्माना लगाया। जुर्माने की धनराशि जमा करने के बाद ही ट्रक छूट सकेगा। मंडी निरीक्षक रवि कुमार सरोज मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें