भ्रष्टाचार में लिप्त सीएचओ को केंद्र से हटाया
Badaun News - सरकारी धन को पति के खाते में डालने की कोशिश करने वाली सीएचओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। किसान यूनियन के धरने के बाद सीएमओ ने सीएचओ शिवा को सेंटर से हटा दिया है। उन्हें अब नए स्थान पर तैनात किया गया...
सरकारी धन को पति के बैंक खाते में डालकर फंसी सीएचओ पर आखिरकार गाज गिर गई। इस कार्रवाई को भी किसान यूनियन के पदाधिकारी खानापूर्ति बताते रहे। सीएचओ ने सरकारी धन का गबन करने की कोशिश की। सीएचओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया तो सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए सीएचओ को सेंटर से हटा दिया है। जिसके बाद किसान यूनियन ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पर सालारपुर ब्लाक व घटपुरी सीएचसी की सीएचओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना के दोपहर बाद सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष सोहनपाल व जिलाध्यक्ष संजीव पटेल और प्रदेश सचिव रवेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव सर्वेश पटेल को बताया कि सिलहरी की सीएचओ शिवा को वहां से हटा दिया गया है। शिवा की तैनाती पड़ौलिया हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटर पर तैनाती कर दी है। सिलहरी सेंटर पर अब किसी अन्य को तैनाती दी जायेगी। सीएमओ ने कहा कि जांच में सीएचओ दोषी पाई गई हैं। इसलिए उन पर कार्रवाई की गई है। इस मौके पर कुलदीप सिंह, रामौतार, राकेश गुप्ता, देवेंद्र सिंह, रजनेश सिंह, मितान सिंह, अबरार अहमद, रामकुमार, अनवीर सिंह, रक्षपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।