विसातखाने की फेरी लगाने वाले युवक की मौत
Badaun News - फेरी लगाकर विसातखाने का सामान बेचने वाले युवक की शुक्रवार को संदिग्ध हालात में मौत हो...
फेरी लगाकर विसातखाने का सामान बेचने वाले युवक की शुक्रवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में उसके शरीर में जहर के लक्षण मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव ले गए।
थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी भिखारी लाल का 22 वर्षीय पुत्र हरीश आसपास के गांवों में फेरी लगाकर विसातखाने का सामान बेचता था। गुरुवार शाम वह फेरी लगाकर घर लौटा तो किसी बात पर परिजनों से उसका झगड़ा हो गया। चर्चा है कि इसी दौरान उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।