Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsA young man who drove a wagon to the death of an abattoir

विसातखाने की फेरी लगाने वाले युवक की मौत

Badaun News - फेरी लगाकर विसातखाने का सामान बेचने वाले युवक की शुक्रवार को संदिग्ध हालात में मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 27 Feb 2021 03:31 AM
share Share
Follow Us on

फेरी लगाकर विसातखाने का सामान बेचने वाले युवक की शुक्रवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में उसके शरीर में जहर के लक्षण मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव ले गए।

थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी भिखारी लाल का 22 वर्षीय पुत्र हरीश आसपास के गांवों में फेरी लगाकर विसातखाने का सामान बेचता था। गुरुवार शाम वह फेरी लगाकर घर लौटा तो किसी बात पर परिजनों से उसका झगड़ा हो गया। चर्चा है कि इसी दौरान उसने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें