लाइसेंसी राइफल समेत लाखों की चोरी करने वाला गिरोह दबोचा
Badaun News - बंद मकान के ताले तोड़कर वहां से लाइसेंसी राइफल समेत 20 लाख रुपये का माल-जेवर चोरी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया...
उझानी। बंद मकान के ताले तोड़कर वहां से लाइसेंसी राइफल समेत 20 लाख रुपये का माल-जेवर चोरी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक शातिर बरेली का भी शामिल है। जबकि एक महिला भी पुलिस ने पकड़ी है। महिला भी चोरी की वारदातों में साथ रहती थी और दिन में रैकी करके बंद मकानों को चिह्नित करती थी। आरोपियों के पास से चोरी की गई राइफल के अलावा नकदी व जेवरात मिले हैं। वहीं इन्होंने बाईपास पर व्यापारी की गाड़ी में लूट के इरादे से गोली मारने समेत एक अन्य युवक को लूट के विरोध में गोली मारने की वारदातें कबूली हैं। सभी आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया।
उझानी की प्रेममिल कालोनी में 10 फरवरी की रात एक मकान के ताले तोड़कर वहां रखी एक लाइसेंसी राइफल के अलावा नकदी व जेवरात चोरी हुए थे। कुल चोरी गई संपत्ति तकरीबन 20 लाख की बताई जा रही थी। घटना का मुकदमा कायम कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो रोजाना संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की जा रही थी। जबकि बुधवार रात यह गिरोह एक बार फिर एकत्र हुआ और डकैती की योजना बनाने लगा। पुलिस ने घेराबंदी के बाद यह गिरोह उझानी में बंद पड़ी वनस्पति आयल फैक्ट्री से आठ लोगों को धर दबोचा। जबकि दो फरार हो गए। इनमें एक महिला भी शामिल है।
आरोपियों के पास से पुलिस ने चार तमंचे, एक पौनिया, 10 कारतूस, दो खोखे के अलावा चाकू व लाइसेंसी राइफल बरामद की। आरोपियों को पकड़कर पुलिस कोतवाली ले आई। यहां पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जोहेब उर्फ जोएब निवासी आशियाना कालोनी थाना बारादरी बरेली, तारिक अली उर्फ भोला निवासी गांव रमजानपुर थाना कादरचौक के अलावा राजा, रचित साहू, अकबर, नावेद उर्फ लाला उर्फ अली अकबर, सोबिन व रीना पुत्री सफदर निवासीगण मोहल्ला कबूलपुरा थाना कोतवाली बताया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन सिक्के, दो अंगूठी, एक धूपबत्ती स्टैंड, एक जोड़ी पायजेब, ताला व दरवाजा तोड़ने के उपकरण, एक कार, दो बाइक व तीन हजार रुपये भी बरामद किए।
यह हुए फरार
धरपकड़ के दौरान कबूलपुरा गौटिया निवासी किश्वर व साबिर गद्दी फरार हो गए। आरोपियों ने कबूला कि वो बुधवार रात डकैती की योजना बना रहे थे।
यह घटना भी कबूली
आरोपी सोहन साहू व नावेद और अकबर अली ने पिछले दिनों संजरपुर से रिसौली जाने वाली रोड पर लूट की कोशिश के दौरान विरोध करने आए प्रधान के भतीजे को गोली मारने की घटना भी कबूली है। वहीं पिछले दिनों उझानी के व्यापारी की सिविल लाइंस क्षेत्र में बाईपास के पास गाड़ी में गोली मारने की घटना भी कबूली।
यह रहा आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक राजा के खिलाफ चोरी,आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला, गैंगस्टर सहित दर्जनभर से अधिक मुकदमे सदर कोतवाली व सिविल लाइंस थानों में दर्ज हैं। वहीं रचित साहू के खिलाफ आर्म्स एक्ट, डकैती का प्रयास के मुकदमे हैं। तारिक अली के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में मुकदमा है। वहीं जोएब पर चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। अकबर पर मारपीट, चोरी व गैंगस्टर के मुकदमे हैं। नावेद व सोबिन पर उझानी में हुई वारदात का केस दर्ज हुआ है। रीना भी इसी मुकदमे में शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।