आग से भैंस झुलसी, चार लोगों की भुर्जी जलीं
Badaun News - कछला में हाईवे के समीप दोपहर के समय अचानक भूसे की भुर्जियों में आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने इंजन चलाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग...
कछला। हिन्दुस्तान संवाद
कछला में हाईवे के समीप दोपहर के समय अचानक भूसे की भुर्जियों में आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने इंजन चलाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग से एक भैंस व बकरी गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं चार लोगों की भूसे की भुर्जी जल गयीं।
कछला में सोमवार की दोपहर दो बजे के करीब मुन्ने की भुर्जी में अचानक आग लग गयी। जब तक ग्रामीणों ले आग पर काबू पाया तब तक आग ने राजाराम, बाबू मल्लाह, शिशु पाल व राम भरोसे की भूसे की भूर्जी व उपलों के ढेर जल गये। वहीं रामभरोसे की झोपड़ी में आग लगने से उसमें बंधी भैंस व बकरी झुलस गई। अग्नि पीड़ितों ने बताया कि आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई लेकिन वह नहीं पहुंच सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।