764 बकाएदारों की बत्ती 15 अप्रैल के बाद होगी गुल
बदायूं समेत उझानी व ककराला में 764 ऐसे बकाएदार हैं, जिन पर एक लाख से अधिक का बिजली का बिल बकाया है। इन सभी बकाएदारों को पावर कारपोरेशन की ओर से...
बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद
बदायूं समेत उझानी व ककराला में 764 ऐसे बकाएदार हैं, जिन पर एक लाख से अधिक का बिजली का बिल बकाया है। इन सभी बकाएदारों को पावर कारपोरेशन की ओर से नोटिस भेजा जा चुका है। जबकि 15 अप्रैल से इन सभी के अभियान चलाकर कनेक्शन काटे जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि कनेक्शन काटने के साथ ही सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरसी भी जारी की जाएगी।
बकाएदारों को बिल पर लगने वाले अधिभार में राहत देने के लिए ओटीएस योजना शुरू की गई थी। तमाम बकाएदारों ने इस योजना का लाभ उठाया है, जबकि हजारों की तादात में उपभोक्ता पंजीकरण करा चुके हैं। सभी डिवीजनों में बिसौली सबसे फिसड्डी साबित भी हो चुका है। वजह है कि यहां के जिम्मेदारों को वसूली की परवाह नहीं है केवल निजी स्वार्थों से ही यहां काम चल रहा है।
इधर, प्रथम खंड में आठ हजार 12 ऐसे उपभोक्ता निकले, जिन पर एक लाख से अधिक का बकाया था लेकिन वे बिल जमा नहीं कर रहे थे। ऐसे उपभोक्ताओं को सूचीबद्ध करने के साथ ही उन पर लगातार दबाव बनाया गया। नतीजतन अधिकांश बकाएदारों ने इस योजना के तहत पंजीकरण करा लिया है। जबकि 764 ऐसे भी बकाएदार हैं जो नोटिस को भी हल्के में ले गए और बिल जमा करना तो दूर पंजीकरण भी कराने से गुरेज रख रहे हैं। ऐसे बकाएदारों के खिलाफ 15 अप्रैल के बाद कनेक्शन काटो अभियान चलाया जाएगा।
15 अप्रैल तक ओटीएस की अवधि है। इसमें अगर ये बकाएदार बिल जमा कर देते हैं तो बेहतर है। वरना इसके बाद सभी के कनेक्शन काटकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उनकी आरसी भी जारी होगी।
वाईएस राघव, अधिशासी अभियंता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।