कड़ाके की धूप में 73.57 फीसदी वोट पर चोट

जिले में पंचायत चुनाव की वोटिंग तमाम घटनाओं और समस्याओं के बीच पूरा हो गया है। छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ दें तो शांतिपूर्वक मतदान हुआ है। गर्मी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 20 April 2021 03:14 AM
share Share

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में पंचायत चुनाव की वोटिंग तमाम घटनाओं और समस्याओं के बीच पूरा हो गया है। छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ दें तो शांतिपूर्वक मतदान हुआ है। गर्मी का मौसम और कड़ाके की धूप के बीच ग्रामीणों ने उत्साह और उल्लास के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया है। वोट पर चोट करने में ग्रामीण काफी आगे रहे हैं। चार पदों के लिये प्रत्याशियों को जिले में 73.57 फीसदी लोगों ने मतदान किया।

सोमवार को जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। कहीं देर से तो कहीं समय के साथ मतदान शुरू हुआ, सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक का मतदान था लेकिन सात बजे तक वोटिंग चली है। इस बीच जिले की 1037 ग्राम पंचायतों में 1,443 मतदान केंद्र और 3,150 बूथों पर मतदान किया गया। प्रशासन ने पंचायत चुनाव में जिले के 19 लाख 38 हजार 597 मतदाताओं को मतदान के लिये मौका दिया। मगर जिले से केवल 73.57 फीसदी वोटरों ने मतदान किया।

सुबह से देर शाम तक मतदान चला है। इस बीच पुलिस,पीएसी और सीआरपीएफ ने कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया है। तेज धूप होने के बाद भी दोपहरी में भी ग्रामीण मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। अधिकांश मतदान केंद्रों पर वोट डालने को महिला पुरुषों की लाइन लगी रही। कई जगह पथराव और फायरिंग के अलाव हंगामा की घटनायें हुई हैं। दो मई को मतदान किया जायेगा।

सालारपुर ब्लाक में बरसे झमाझम वोट

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तो 15 ब्लाकों में किया गया। मगर कई ब्लाकों का मतदान फीसदी कम रहा है। वहीं सबसे ज्यादा मतदान सालारपुर ब्लाक क्षेत्र में 77.63 फीसदी रहा है। सालारपुर ब्लाक के गांव-गांव में दिन भर झमाझम वोट बरसे हैं। सुबह से शाम तक लोगों ने मतदान किया है। बतादें कि ब्लाक में 77 ही ग्राम पंचायत हैं वहीं 77 फीसदी से अधिक मतदान हो गया है।

वजीरगंज में सबसे कम पड़े वोट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हमेशा झमाझम वोट बरसते हैं। मगर इसके बाद भी पहली बार ऐसा हो रहा है कि मतदान फीसदी कम रहा है। वजीरगंज ब्लाक में दिन भर मतदान के बाद भी मतदान फीसदी सिर्फ 69.87 रहा है जो जिले के सभी 15 ब्लाकों में सबसे कम रहा है। बाकी ब्लाकों में अच्छी वोटिंग हुई है।

किस ब्लाक में कितने फीसदी रहा मतदान

क्रम.सं ब्लाक मतदान फीसदी

1---- जगत 74.00

2---- सालारपुर 77.63

3---- कादरचौक 71.32

4---- उझानी 72.58

5---- दातागंज 72.67

6---- उसावां 75.00

7---- म्याऊं 76.00

8---- समरेर 76.30

9---- वजीरगंज 69.87

10---- बिसौली 72.60

11---- आसफपुर 73.70

12---- अंबियापुर 75.19

13---- इस्लामनगर 73.46

14---- दहगवां 72.00

15---- सहसवान 71.00

16---- कुल 73.57

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्वक निपट गया है, एक दो जगह घटनायें हुई हैं उन पर कार्रवाई कराई जा रही है। दहगवां क्षेत्र की घटना पर कार्रवाई को अधिकारियों को लगा दिया है, दातागंज के रायपुर-धीरपुर की घटना में मजिस्ट्रेट की गाड़ी टूटी है। एसपी सिटी सहित फोर्स को भेजा है एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

दीपा रंजन, जिला निर्वाचन अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें