Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun News650 people turned out to be corona infected in the district

जिले में 650 लोग कोरोना संक्रमित निकले

Badaun News - जिला मुख्यालय से देहात तक रिकार्ड तोड़ 650 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। बड़ी संख्या में सक्रमितों को होम क्वारंटीन में रखा गया है। पंचायत चुनाव और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 6 May 2021 03:12 AM
share Share
Follow Us on

जिला मुख्यालय से देहात तक रिकार्ड तोड़ 650 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। बड़ी संख्या में सक्रमितों को होम क्वारंटीन में रखा गया है। पंचायत चुनाव और शादी वाले घरों में संपर्क वाले लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आ रही है। शहर में 205 लोग कोरोना संक्रमित निकले। 1,755 लोगों की जांच करायी गयी। बड़ी संख्या में संक्रमितों के निकलने के बाद पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.63 पर जा पहुंचा।

बुधवार को जिले में शहर से देहात तक कोरोना संक्रमित के 650 मामले निकले हैं। संख्या इतनी जबरदस्त है कि कोरोना की दूसरी आ गई है। कोरोना की जांच की सुविधा जिला महिला, जिला पुरुष, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, जिला पंचायत अध्यक्ष आवास पर भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। इसमें पुलिस कर्मी, कर्मचारी सहित तमाम कोरोना संक्रमित निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने केवल 1,755 लोगों की जांच की है। जिसमें आरटीपीसीआर से 946 व एंटीजन किट से 809 लोगों की जांच हुई है।

शहर में यहां निकला कोरोना

शहर के मोहल्ला ब्राह्मपुर, सिविल लाइन, आम वाली ज्यारत, आदर्श नगर, अल्फा खां सराय, सम्राट अशोक नगर, आवास विकास, बाबा कालोनी, सीएमओ कंपाउंड, चक्कर की सड़क, चंदन नगर, चौधरी सराय, चित्रांश नगर, चूना मंडी, चौधरी सराय, डाक वाली ज्यारत, वीआईपी कालोनी, डीएम कैंपस, डीएम रोड़, फरसोरी टोली, गांधी नगर, गणेश कालोनी, पुलिस लाइन, रेलवे स्टेशन, इंदिरा चौक, जवाहरपुरी, जेल लाइन, जज कालोनी, कबूलपुरा, काजी टोला, काली सड़क, कल्याण नगर, कटरा ब्राह्मपुर, कृष्णापुरी, कूचा पांडा, लोची नगला, लोटनपुरा, मधुवन कालोनी, मंडी समिति, मीराजी चौकी, मीरा सराय, महाराज नगर, सोथा, नई सराय, जैन मंदिर के पास, सुधीर नर्सिंगहोम के पास, नेहरू चौक, पुलसिस ऑफिस, पक्का बाग, पंजाबी चौक, पंजाबी मार्केट, पटेल नगर, पटियाली सराय, प्रगति बिहार, पुराना बाजार, पुरी चुंगी, पुष्प बिहार, ऑफीसर्स कालोनी, रेलवे कालोनी, श्रीरामनगर, रामनाथ कालोनी, रजी चौक, एसएसपी कार्यालय, साहूकारा शहबाजपुर, शेखूपट्टी, शिवपुरम गली 21, शिव शक्ति नगर, श्याम नगर, टिकटगंज, ऊपर पारा, वेदौ टोला, विजय नगर कालोनी, वाटर वक्सी रोड़, जिला पंचायत कोठी में संक्रमित निकले हैं।

देहात में यहां निकला कोरोना

देहात के अंबियापुर में 77, बिसौली 75, कादरचौक 44, उझानी 42, जगत 38, सालारपुर 34, सहसवान 28, म्याऊं 18, समरेर 16, वजीरगंज 15, दातागंज 12, उसावां 10, आसफपुर 06, इस्लामनगर 03, दहगवां 01 और अन्य जिलों के 16 संक्रमित निकले हैं।

एसएसओ कोरोना संक्रमित निकले

05 बीडीएन 38---विद्युत उपकेंद्र बिसौली पर तैनात एसएसओ के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद केंद्र पर सेनिटाइज करता कर्मचारी, मौजूद बिजली अधिकारी व कर्मचारी।

बिसौली। विद्युत उपकेंद्र बिसौली पर तैनात एसएसओ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिशासी अभियंता विनय कुमार ने आनन-फानन में उपकेंद्र के शहर और देहात दोनों फीडर पर वृहद स्तर पर सेनिटाइजेशन कराया। इसके अलावा अधिशासी अभियंता व एसडीओ कार्यालय पर भी सैनिटाइजर का छिड़़काव कराया गया है। इस दौरान एक्सईएन विनय कुमार, एसडीओ वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, जेई मुकेश गुप्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें