Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun News60-Year-Old Woman Found Dead Allegations of Harassment and Suicide Note in Saifullaganj

वृद्ध महिला की मौत से पहले का वीडियो आया सामने, सुसाइड नोट भी मिला

Badaun News - कोतवाली के मोहल्ला सैफुल्लागंज में 60 वर्षीय लोमेश शर्मा का शव उनके कमरे में मिला। परिवार ने उत्पीड़न के चलते आत्महत्या की आशंका जताई। मृतका ने एक वीडियो में मोहल्ले के लोगों पर आरोप लगाया था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 8 Feb 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
वृद्ध महिला की मौत से पहले का वीडियो आया सामने, सुसाइड नोट भी मिला

सहसवान, संवाददाता कोतवाली के मोहल्ला सैफुल्लागंज की रहने वाली 60 साल की महिला लोमेश शर्मा का शव उनके ही कमरे में मिला। शनिवार सुबह जब परिवार के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोमेश के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला की मौत के बाद परिवार के लोगों ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात की। परिवार के लोगों ने लोमेश शर्मा की मौत सेे पहलेे का एक वीडियो और सुसाइड नोट भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस नेे वीडियो और सुसाइड नोेट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है पोेस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में जो भी तथ्य मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

कोतवाली इलाके मोहल्ला सैफुल्लागंज की रहने वाली 60 साल की महिला लोमेश शर्मा मंदिर परिसर में बने घर में रहती थी। वहीं यह एक स्कूली भी चलाती है। शुक्रवार रात इनकी संदिग्ध मौत हो गई। शनिवार सुबह जब महिला लोमेश नहीं उठीं तो परिवार के लोगों ने देखा तो वह मृत अवस्था में अपने ही कमरे में विस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। महिला के परिवार वालों का आरोप है कि मृतक महिला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह मोहल्ले के कुछ व्यक्तियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कह रही हैं। परिजनों के अनुसार वीडियो में महिला का यह बयान जो मानसिक तनाव का संकेत देते हुए मामले को और रहस्यमय बना रहा है।

महिला के परिवारवालों ने भी यह आरोप लगाया है कि वह किसी तरह के मानसिक दबाव का सामना कर रही थीं। जिसके कारण उनकी जान चली गई। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले में प्रभारी निरीक्षक सहसवान राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों के आरोपों के आधार पर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। महिला की मौत के पीछे के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा। इसके अलावा परिजनों ने द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जाएगी। जांच के बाद भी ही आगे की कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मौत से पहले बोली महिला

मौत से पहले वीडियो जारी कर महिला लोमेश नहीं बताया कि उन्हें और उनके परिवार को मोहल्ले के ही कई लोग काफी समय से परेशान कर रहे थे। जिसकी वजह से उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं है। वीडियो में महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस से भी कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला ने वीडियो में बताया कि मेरी मौत की जिम्मेदार मोहल्ले के लोग हैं जो मुझे परेशान करते थे।

ये हैं बेटे के आरोप

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे महिला लोमेश के बेटे पवन ने बताया की मोहल्ले के ही कई लोग उनकी मां को जब भी वह घर से निकलती थी तो गालियां देकर परेशान करते थे। इसको लेकर पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुचलका पाबंद कर कार्यवाई कर दी। पवन ने बताया कि सैफुल्लागंज में उनके पूर्वजों द्वारा बनवाया गया मंदिर है। वहीं मंदिर में एक स्कूल चलता है और उनकी मां देशी दवाइयां भी देती थी। मोहल्ले के लोगों से सिर्फ इस बात को विवाद था मंदिर में भगवान श्रीराम परिवार की अष्टधातु की मूर्तियां है। वह मूर्तियां मोहल्ले के लोग मांग रहे हैं। जब हम लोगों ने मूर्ति देने से मना कर दिया तब वह अक्सर विवाद करने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें