यूपी बोर्ड की 3.50 लाख कॉपियों को दीमक रही चाट

यूपी बोर्ड की कॉपियां मूल्याकंन के बाद संबंधित परिक्षेत्र के लिए नहीं भेजी गयी है। शहर के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर 3.50 लाख कॉपियां मूल्यांकन के बाद रखी हुयीं हैं। जिनमें दीमक लगने लगी है। कॉपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 26 Sep 2020 03:22 AM
share Share

यूपी बोर्ड की कॉपियां मूल्याकंन के बाद संबंधित परिक्षेत्र के लिए नहीं भेजी गयी है। शहर के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर 3.50 लाख कॉपियां मूल्यांकन के बाद रखी हुयीं हैं। जिनमें दीमक लगने लगी है। कॉपियों की सुरक्षा को शिक्षकों ने पुलिस बल की मांग की है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 3.50 लाख कॉपियों का मूल्यांकन जिले में कराया गया। इसके लिए शहर के जीआईसी, जीजीआईसी, एसके,नगला एवं इस्लामियां कालेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस के साथ पांच मई से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन करने के बाद कॉपियों को संबंधित केंद्रों पर रख दी गयीं। मूल्यांकन कार्य पूर्ण होने के बाद सभी कॉपियां संबंधित परिक्षेत्र के लिए भेजी जानी थी, लेकिन कोरोना काल के चलते नहीं भेजी जा सकीं। कॉपियों की रखवाली के लिए फोर्स भी बेवजह घिरा हुआ है। इसके साथ ही कालेज प्रधानाचार्य को भी कॉपियों के रखरखाव पर ध्यान देना पड़ रहा है। जब कॉपियां रखी गयी थी, तब दीमक बचाव के लिए पाउडर का इस्तेमाल किया था, लेकिन कई केंद्रों पर रखी कॉपियों में दीमक लगने लगी है।

प्रधानाचार्यों के खड़े किए हाथ : कुछ मूल्यांकन केंद्र के प्रधानाचार्य ने अब कॉपियों की सुरक्षा का ध्यान रखने से हाथ खड़े कर लिए हैं, उनका कहना है कि कब तक कॉपियों की सुरक्षा करें, अन्य भी काम हैं। कॉपियां अतिशीघ्र संबंधित परिक्षेत्र के लिए भिजवायी जायें। जिस कक्ष में कॉपियां रखी जाती हैं, उसकी विशेष निगरानी रखनी पड़ती है।

फोर्स ने छोड़ी सुरक्षा : नगला कालेज में बोर्ड की कॉपियां जिस कक्ष में रखी हैं,उस कक्ष की कोई सुरक्षा नहीं है। बीते कई दिनों से फोर्स भी चला गया है, ऐसे में कॉपियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। वर्तमान में कॉपियों के कक्ष के बाहर चौकीदार तक की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है।

पांच केंद्रों पर मूल्यांकन के बाद बोर्ड की कॉपियां रखी हुयी हैं। अभी तक कोई ऐसा आदेश नहीं आया है, कि कॉपियां संबंधित परिक्षेत्र को भिजवायी जायें। कॉपियों में दीमक लगने की जानकारी नहीं है। कॉपियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

राममूरत, डीआईओएस बदायूं

नगला कालेज के शिक्षक आये थे, उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिय पुलिस बल की मांग की थी। कालेज की सुरक्षा के लिये पुलिस बल वहां गश्त करता रहा है। बल कम है, स्थाई सुरक्षा के बारे में वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दे दी गयी है।

सुधारक पाण्डेय, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें