बदायूं में 22 लोग कोरोना संक्रमित निकले

कोरोना की नई लहर में दूसरी बार इतने केस निकले। चार दिन पहले 24 लोग संक्रमित मिले थे। एक साथ 22 लोग संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन में हलचल तेज हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 9 April 2021 03:32 AM
share Share

कोरोना की नई लहर में दूसरी बार इतने केस निकले। चार दिन पहले 24 लोग संक्रमित मिले थे। एक साथ 22 लोग संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन में हलचल तेज हो गयी। संक्रमितों में सात शहर के हैं। एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग ने उन जगहों व मोहल्लों के नाम नहीं खोले, जहां ये संक्रमित निकले, जिससे वहां के लोग सतर्क हो सके। स्वस्थ्य विभाग जानबूझकर रिपोर्ट छिपा रहा है। विभाग का यही हाल रहा तो जिले में कोरोना के केस बढ़ने से बचाव करना दूभर होगा। यह हाल तब तब तक जब डीएम लगातार पूरी रिपोर्ट देने की बात कह रही हैं।

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की कोरोना की जांच जिले में जारी रही है। स्वासथ्य विभाग की टीमों ने शहर से लेकर देहात तक कोरोना की जांच की है। कोरोना टीम शहर के जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, जिला पंचायत अध्यक्ष आवास, रोडवेज, रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर कोरोना की जांच कराई जा रही है। दिन भर में टीमों ने जिले से 2,079 लोगों की कोरोना जांच की है। जिसमें एंटीजन किट से 1,113 लोगों की गई और आरटीपीसीआर से 966 लोगों की गई है। जिसके बाद जिले में एक ही दिन में 22 लोगों को कोरोना निकले।

सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित बदायूं शहर में सात निकले हैं। इसके अलावा उसावां में चार संक्रमित मिले हैं। वहीं इस्लामनगर, बिसौली, कादरचौक में दो-दो और जगत, सालारपुर, बिल्सी, उझानी में एक-एक संक्रमित निकला है। अधिकांश संक्रमितों को होम क्वारंटीन करा दिया है, कुछ यात्री थे ,जो जा चुके हैं।

ककराला में एक संक्रमित

ककराला। ककराला के वार्ड संख्या तीन के रहने वाले व्यक्ति को कोरोना निकल आया है। कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने से कस्बे में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम नें संक्रमित व्यक्ति को उसके घर के ही अलग कमरे में क्वारंटीन करा दिया है। साथ ही मोहल्ला के लोगों से कहा गया है कि घरों में रहें और ज्यादा घूमें नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें