Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun News20 thousand families of the district will get one thousand each

जिले के 20 हजार परिवारों को मिलेंगे एक-एक हजार

Badaun News - रोज कमाने एवं खाने वाले परिवारों को एक-एक हजार रुपये की सरकार से कोरोना काल में भरण पोषण की व्यवस्था की गई है। इसके लिये सरकार का आदेश आते ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 21 May 2021 03:32 AM
share Share
Follow Us on

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाददाता

रोज कमाने एवं खाने वाले परिवारों को एक-एक हजार रुपये की सरकार से कोरोना काल में भरण पोषण की व्यवस्था की गई है। इसके लिये सरकार का आदेश आते ही प्रशासन ने समीक्षा कर सर्वे शुरू करा दिया है। जिले में करीब 20 हजार परिवार ऐसे हैं जो पंजीकृत हैं, जो ठेला, खोमचा, रेड्डी, पटरी सहित रोज कमाने खाने वाले हैं। जिसमें 12 हजार निकायों में तथा आठ हजार परिवार गांव देहात में हैं। इसके बाद भी एक बार पुन: सर्वे किया जा रहा है। इससे गरीबों को राहत मिलेगी।

गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में डीएम दीपा रंजन ने नगरीय निकाय एवं पंचायत राज विभाग सहित अधकारियों के साथ रोज कमाने खाने वालों को दी जाने वाली सहायता राशि को लेकर समीक्षा बैठक की। इमसें दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीवन यापन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा, ई रिक्शा चालक, कुली, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई जैसे कामगारों को को प्रति परिवार 1000 रुपए की धनराशि भरण पोषण को दी जायेगी। डीएम ने कहा कि नगरीय निकायों में ऐसे लोगों का चिह्नाकन ईओ द्वारा, ग्राम पंचायत स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी बीडीओ और एडीओ व सचिवों के माध्यम से करायेंगी। सभी पात्र व्यक्तियों का चिन्हींकरण डाटा संकलन एवं बेवसाइट पर फीडिंग का कार्य समय से अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें ताकि लाभार्थियों के खातों में समय पर धनराशि कोषागार से ई-कुबेर के माध्यम से भेजी जाये। इस मौक पर सीडीओ निशा अनंत, एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया, डीपीआरओ डॉ. सरनजीत सिंह कौर एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा मौजूद थे।

उझानी में 1645, बिसौली क्षेत्र में 963 पंजीकृत

उझानी/बिसौली। उझानी नगर पालिका में 1645 फड रेडी ठेले वाले पंजीकृत है। पालिका को शासन से 1781 का लक्ष्य मिला है। ईओ डीके राय ने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर में आठ सौ रेडी ठेले वालों को दस दस हजार रुपये का कर्ज दिए गये थे। अब सरकार ने एक-एक हजार योजना लागू की है। बिसौली में नगर पालिका में 610 पटरी ठेले वाले पंजीकृत हैं। फैजगंज नगर पंचायत में 218, जबकि मुडिया में 135 पंजीकृत पटरी ठेले वाले हैं। कुल मिलाकर बिसौली तहसील क्षेत्र में 963 पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें