2.74 लाख परिवारों को मिला निशुल्क राशन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीब परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा है। जिले में राशन वितरण तीसरे दिन भी जारी रहा। बारिश रुकी और धूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 23 May 2021 03:25 AM
share Share

बदायूं। संवाददाता

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीब परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा है। जिले में राशन वितरण तीसरे दिन भी जारी रहा। बारिश रुकी और धूप निकली तो राशन लेने वालों की लंबी लाइनें लगी रहीं। जब भीड़ राशन की दुकानों पर टूटी तो फिर दुकानदारों को सामिजक दूरी बनाते-बनाते पसीन छूट गया।

शनिवार को जिले में राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं को राशन वितरण जारी रहा है। जिला पूर्ति विभाग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण करा रहा है। जिले में 1432 दुकानों पर सुबह से ही राशन लेने वाले पात्र परिवारों की लाइनें लग गईं। वितरण तो पिछले दो-तीन दिन से चल रहा है लेकिन बारिश के चलते वितरण प्रभावित हो रहा था।

शनिवार को यहां धूप निकलते ही लोगों की भीड़ बढ़ गई और राशन लेने के लिये लाइन में लगे दिखे है। शहर के अलावा बिल्सी, सहसवान, बिसौली, दातागंज, उझानी, सहित ग्रामीण क्षेत्रों में राशन दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन कराते-कराते कोटेदार परेशान दिखे हैं, क्योंकि भीड़ तो राशन लेने के लिये टूट रही थी। दिन भर में जिले भर से 2 लाख 74 हजार परिवारों को राशन बांटा गया है। परिवारों को निशुल्क में पांच को प्रति यूनिट राशन दिया गया है। इसमें तीन किलो गेहूं तथा दो किलो चावल दिया गया है। राशन लेने के लिये लोग भी धूप के बाद भी नहीं हटे हैं।

जिले की राशन दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण चल रहा है। वितरण अधिकारी लगा रखे हैं, दो दिन बारिश की वजह से वितरण कम हुआ था रविवार को 2.74 लाख परिवारों को राशन वितरण किया है। कोरोना गाइड लाइन का पालन कराते हुये वितरण किया जा रहा है।

रामेंद्र प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें