Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun News19-Year-Old Student Found Hanging in Forest Investigation Launched

जंगल में पेड़ से लटकता मिला इंटर के छात्र का शव

Badaun News - दातागंज क्षेत्र में एक 19 वर्षीय इंटर छात्र अतुल कुमार सिंह का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार में शोक की लहर है। अतुल ने कल खाना खाने के बाद घर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 22 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
जंगल में पेड़ से लटकता मिला इंटर के छात्र का शव

दातागंज क्षेत्र में जंगल में एक इंटर में पढ़ने वाले छात्र का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोट में हेंगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। मामला दातागंज कोतवाली के प्रसिद्धपुर गांव का है। यहां के रहने वाले महावीर सिंह के इंटर में पढ़ने वाले 19 वर्षीय बेटे अतुल कुमार सिंह का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। सोमवार सुबह गांव के लोगों ने अतुल का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा तो परिवार के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक अतुल के भाई ने बताया कि अतुल कल शाम खाना खाने के बाद घर से निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। उन्होंने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। भाई ने यह भी बताया कि घर पर सिर्फ मां और अतुल थे। अतुल ने इस वर्ष इंटर के पेपर दिए हैं। अतुल की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामले में प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने बताया कि एक युवक का शव जंगल में पेड़ से फंदे पर लटका मिला। परिवार वालों की सूचना पर पोस्टमार्टम कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें