डीएम की बेटी सहित जिले में 126 लोग संक्रमित निकले
Badaun News - जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ गिरने लगा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में डीएम की बिटया सहित 126 लोग कोरोना संक्रमित निकले। जिले में कोरोना मरीजों...
जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ गिरने लगा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में डीएम की बिटया सहित 126 लोग कोरोना संक्रमित निकले। जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने में इजाफा शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच में भी संख्या कम रहने से राहत मिल गई है।
मंगलवार को कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आने में राहत मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच जिला पुरुष, जिला महिला अस्पताल, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, सहित और जगह से कोरोना की जांच की है। जिले भर में कोरोना की जांच के लिये 2281 लोगों के सैंपल लिे गये। जिसमें कोरोना की जांच 1,425 आरटीपीसीआर से की गई। वहीं 856 एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई है। जिसमें 126 लोगों में कोरोना निकला है।
कोरोना संक्रमितों को होम क्वारंटीन करा दिया है। वहीं होम क्वारंटीन सहित अस्पतालों से मंगलवार को जिले से 274 लोग कोरोना मुक्त हो गये हैं। कोरोना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब मरीज ठीक होने वालों के आंकड़े बढ़ गये है। जिससे राहत मिलने लगी है। पिछले सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है और ठीक होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होने लगा है।
डीएम की बिटिया संक्रमित, ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी
डीएम दीपा रंजन कोरोना संक्रमण से बाहर आयी हैं तब तक उनकी बिटिया की तबियत खराब हुयी। सोमवार की रात को उनकी बेटी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। रात को ही डॉक्टर बुलाकर दिखवाया गया वहीं डॉक्टर ने बच्चे को ऑक्सीजन दी है। जिसके बाद बच्चे को कुछ राहत मिली है। तबियत सही न होने पर उसकी कोरोना जांच करायी गयी तो वो संक्रमित निकली।
शहर में यहां निकले संक्रमित
शहर में 28 लोग संक्रमित निकले हैं। शहर के मोहल्ला आवास विकास, आमगांव, भगवतीपुर, आदर्श नगर, ब्रह्मपुर, डीएम आवास, डीएम रोड़, गांधी नगर, जेल, जालंधरी सराय, लावेला चौक, कृष्णा बिहार, नगला शर्की, नेकपुर, प्रभातनगर, शिवपुरम, महाराज नगर में संक्रमित निकले हैं।
देहात में यहां निकले संक्रमित
देहात के म्याऊं 16, बिसौली 15, जगत, दहगवां 10, इस्लामनगर 08, उझानी 06, अंबियापुर 06, सहसवान 05, उसावां 04, वजीरंगज 02, समरेर 02, सालारपुर 01 संक्रमित निकला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।