आमगांव में शतप्रतिशत वोटिंग का संदेश

उच्च प्राथमिक विद्यालय आमगांव में मतदाता जागरूकता गोष्ठी एवं रैली कार्यक्रम आयोजित किया...

हिन्दुस्तान टीम बदायूंThu, 11 April 2019 01:05 AM
share Share

उच्च प्राथमिक विद्यालय आमगांव में मतदाता जागरूकता गोष्ठी एवं रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत वोटिंग का संदेश दिया।

कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहायक अभियोजन अधिकारी विपर्णा गौड़ ने मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखा कर की। प्रधानाध्यापक संगीता शर्मा, मुख्य अतिथि विपर्णा गौड़, समीक्षा शर्मा, स्काउट की छात्राओं और अन्य बच्चों ने गांव की महिलाओं के हाथों पर 23 अप्रैल को बूथ चलो की मेहंदी रचा कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया।

मुख्य अतिथि विपर्णा गौड़ ने ग्रामीणों को वोट का महत्व बताते हुए शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। भूतपूर्व सैनिक वीरेंद्र सिंह, सुबोध शर्मा, समता सक्सेना, गीता शर्मा,पूर्व प्रधान भूरानी देवी मौजूद थे। प्रधानाध्यापक संगीता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें