Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़baba bageshwar dham sarkar dhirendra shastri mobile thrown in padyatra on him he described the truth

धीरेंद्र शास्‍त्री पर झांसी में फूलों के साथ फेंका मोबाइल , हमले की अफवाह से बाबा का इनकार, Video

  • भीड़ में किसी ने फूलों संग मोबाइल फेंक दिया जो सीधे धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर लगा। बाबा बागेश्‍वर ने मोबाइल अपने हाथ में उठाने के बाद कहा कि किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मुझ पर मोबाइल फेंका है। मोबाइल मुझे मिल गया है। उन्होंने भक्तों से कहा कि वे आगे चलते रहें। यात्रा नहीं रुकनी चाहिए।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 04:28 PM
share Share
Follow Us on

Dhirendra krishna shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन झांसी के मऊरानीपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंक दिया। मोबाइल सीधे उनके चेहरे पर लगा। इसे पहले हमला कहा गया लेकिन बाबा ने इससे इनकार किया। उन्होंने मोबाइल अपने हाथ में उठाने के बाद बिना नाराज हुए कहा कि किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मुझ पर मोबाइल फेंका है। मोबाइल मुझे मिल गया है। उन्होंने भक्तों से कहा कि वे आगे चलते रहें। यह यात्रा रुकनी नहीं चाहिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बाद में बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि यह किसी तरह का हमला नहीं है। जिस किसी भक्‍त ने फूल के साथ मोबाइल फेंका है, वह आकर ले ले। यह हमारे पास है। थोड़ी देर बाद बाबा का एक और वीडियो सामने आया जिसमें उन्‍होंने कहा कि भक्‍त से गलती से फूल के साथ मोबाइल आ गया था। किसी ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। मोबाइल उन्‍हें वापस कर दिया गया है। चेहरे पर मोबाइल से लगी चोट को उन्‍होंने फूल जैसी चोट बताया।

मिली जानकारी के अनुसार बाबा बागेश्‍वर की पदयात्रा झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में चल रही थी। इस दौरान बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं की भीड़ भी उनके साथ चल रही थी। श्रद्धालु लगातार उनका अभिवादन कर रहे थे। कुछ श्रद्धालुओं ने उन पर फूल भी बरसाए। इसी दौरान किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फोन फेंक दिया। बाबा बागेश्‍वर धीरेंद्र शास्‍त्री ने मोबाइल अपने हाथ में लेकर भीड़ को दिखाया। उन्‍होंने कहा, 'किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है। मोबाइल हमें मिल गया है।' उन्‍होंने साथ चल रहे लोगों को आगे चलने के लिए कहा।

'सब ठीक है, बढ़िया चल रहा है'

बाद में एक वीडियो में बाबा बागेश्‍वर धीरेंद्र शास्‍त्री लाउडस्‍पीकर पर यह कहते हुए सुने गए कि पुलिस-प्रशासन ने बताया है कि कोई न्‍यूज चल रही है हमले वाली, स्थिति यहां ठीक है। किसी भी प्रकार का हम पर हमला नहीं हुआ है। फूल फेंकते समय किसी श्रद्धालु भक्‍त का मोबाइल आ गया था जो यहां (चेहरे की ओर इशारा करते हुए) थोड़ा लगा था। मोबाइल अब वापस भी कर दिया गया है। किसी भी प्रकार से ऐसा अभी तक नहीं हुआ। किसी प्रकार की साजिश यहां नहीं चलनी है। प्रदेश का शासन-प्रशासन सख्‍त है। हम साधुवाद दे रहे हैं। लाखों लोग शांति के साथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं। यह आध्‍यात्मिक यात्रा है। कोई राजनीतिक या किसी के खिलाफ यह यात्रा नहीं है। जन जागृति की यह पदयात्रा है। सब लोग शांति से हैं तो छोटी सी बात को बड़ा न बनाया जाए ताकि धाम से जुड़े लोगों को गलत सूचना प्राप्‍त न हो। यही प्रार्थना हम करना चाहते हैं। सब ठीक है, बढ़िया चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि श्रद्धालु से गलती से मोबाइल आ गया। उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। वह भी परिवार का सदस्‍य है।

बता दें कि 21 नवंबर को मध्य प्रदेश छतरपुर के बागेश्वर धाम से यात्रा प्रारंभ हुई थी। जो नौ दिनों तक चलेगी। अंतिम दिन 29 नवंबर को रामराजा मंदिर ओरछा सरकार तक करीब 160 किमी का सफर तय करेगी। यात्रा के दौरान यूपी-एमपी सीमा से सटे इलाकों में करीब आठ जगह पड़ाव रखे हैं। जहां ठहराव, खाने-पीने की व्यवस्था और लोगों की रुकने के इंतजाम किए गए हैं। यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए एमपी से लेकर यूपी तक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं।

एक दिन पहले ही यात्रा ने यूपी में किया है प्रवेश

बाबा बागेश्‍वर पंडित धीरेन्‍द्र शास्‍त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ने एक दिन पहले ही उत्‍तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया है। रविवार को झांसी के देवरी गांव में पंडित धीरेन्‍द्र शास्‍त्री का जबरदस्‍त स्‍वागत हुआ। जैसे ही यात्रा मऊरानीपुर देवरी बांध के करीब पहुंची तो आस्था का मेला लग गया। रात होने के बाद लोग उनके एक दर्शन का उतावले थे। महाराज के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे। वह जयकारे लगा रहे थे। यात्रा का जगह-जगह यात्रा भक्त पुष्पमाला और फूलों की वर्षा के साथ स्वागत कर रहे है। इससे पहले तीसरे दिन यात्रा नौगांव रोड पेप्टिक टाउन से प्रारंभ की गई थी। यूपी से सटे मध्य प्रदेश के देवरी रेस्ट हाउस में यात्री रात्रि विश्राम के लिए रुकी थी।

मिलती रही हैं धमकियां

इस दौरान बाबा बागेश्‍वर धीरेंद्र शास्त्री ने संभल बवाल पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्‍होंने कहा था कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। धीरेन्‍द्र शास्‍त्री को यात्रा के दौरान मोबाइल से हुए हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन फिर भी इसे लेकर हड़कंप मच गया। वजह शायद यह रही कि पूर्व में उन्‍हें धमकियां मिलती रही हैं। हालांकि थोड़ी देर बाद ही बाबा ने खुद लाउडस्‍पीकर से सारी बातें स्‍पष्‍ट कर अटकलों और अफवाहों पर विराम लगा दिया।

बाबा बागेश्‍वर बोले- एकता के लिए सबको एक करेंगे

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सनातन हिंदू एकता के लिए निकले हैं। सबको एकजुट करके रहेंगे। अगर कुछ लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएं। वह सोमवार पदायात्रा लेकर पहुंचे देवरी गांव मे बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब तक यात्रा अच्छी रही। लव जेहाद से हिंदू बहनों को बचाने, जात पात को मिटाने, हिंदूओं को एक करने, भारत हिंदू राष्ट्र बनाने, देश को बांग्लादेश न बनने से रोकने को लेकर यात्रा शुरू की है। इसी का संकल्प लिया और हिंदुओं को जोड़ रहे हैं। जाति वाद, के नाम देश में अनाचार, गुंडागर्दी हो रही है। भारत आपस में लड़ रहा है। इसलिए देश को एक को करने की जरूरत है। देश को एक करके ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम तो किसी राजनीति से जुड़े नही हैं। न किसी पार्टी में हैं। न ही चुनाव लड़ना है और न लड़ेंगे और न ही हमें राजनीति आती है।

यात्रा को लेकर कुछ लोगों द्वारा उठाए गए सवालों पर कहा कि राजनैतिक बयानों से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक अध्यात्मिक, जनजागृति यात्रा है। यात्रा प्रभु राम ने भी की है। आचार्यों, पूज्यों ने की है। उन्हीं को नमन कर लोगों को जोड़ने का काम करने निकले हैं। यह एक ऐसी यात्रा है कि बागेश्वरधाम से राजा सरकार से मिलने जा रही है। हम तो एक माध्यम है। सिर्फ इस क्षेत्र के लोगों को भदेभापव से मुक्त कराना है। सभी आ रहे हैं। देश को उपद्रव से बचाने के लिए ऐसी ही यात्रा की जरूरत है।

धमकियों पर बोले- ये प्रायोजित हैं

पदयात्रा को लेकर मिल रही धमकियों पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सब प्रायोजित तरीके से चल रहा है। जो लोग देश में वैमनस्यता चाहते हैं वो ऐसा कर रहे हैं। अगर हम ऐसे लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। सनातन हिंदू एकता के लिए हम निकले हैं। सबको एकजुट करके रहेंगे।

पदयात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, आज लागू किया गया है डायवर्जन

‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। वहीं मंगलवार को भी यूपी-एमपी में पडने वाले झांसी-खजुराहो पर रूट डायवर्जन किया गया है। ऐसे में पुलिस ने चार दिन के लिए रूट डायवर्जन जारी किया है। 26 नवंबर 2024 (सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक) छतरपुर एवं मऊरानीपुर से झांसी की तरफ आने वाले बड़े-भारी वाहन मऊरानीपुर - रूपा धमना ( झांकरी) अंडरपास से रेवन, भसनेह होते हुए गुरसराय मार्ग से राम नगर तिराहा से बाएं मुड़कर चिरगांव पर कानपुर-झांसी हाईवे मार्ग से मिलते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी रास्ते से वापस आएंगे।

यह रूट भी जान लें

छतरपुर से मऊरानीपुर, जतारा, पृथ्वीपुर, ओरछा, ओरछा तिगैला, झांसी या टीकमगढ़, ललितपुर, तालबेहट, बबीना की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन मऊरानीपुर - रूपा धमना ( झांकरी) अंडरपास से बायें मुड़कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। छतरपुर एवं मऊरानीपुर से झांसी की तरफ आने वाले छोटे चार पहिया वाहन मऊरानीपुर - रूपा धमना ( झांकरी) अंडरपास से गुरसराय की तरफ जाने वाले मार्ग पर रेवन से या रेवन के आगे दुगारा से बाएं मुड़कर बेरवई से उल्दन से बुधवाली से होते हुये भिटौरा पर पुन मऊरानीपुर खजुराहो हाईवे पर मिलते हुए झांसी की तरफ जा सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें