स्वच्छता और मानव अधिकार में गहरा संबंध : सीडीओ
आजमगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड टायलेट डे 19 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य शौचालय के स्वच्छ उपयोग और...
आजमगढ़, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ल्ड टायलेट डे प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को आयोजित किया जाता है। जिसका मुख्य उदेश्य लोगों को शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग तथा शौचालय तक पहुंच के लिए जागरूक करना है। सीडीओ ने कहा कि शौचालय के वास्तविक गैप को चिह्नित कर पात्र लाभार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही साथ ग्राम स्तर पर कैंप आयोजित कर व्यक्तिगत शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन ड्राइव चलाई जाए। इस वर्ष वर्ल्ड टायलेट डे से हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान चलाया जा रहा है। इसका समापन मानवाधिकार दिवस पर 10 दिसंबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं मानव अधिकार में गहरा संबंध है। सीडीओ ने कहा कि अभियान के दौरान व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया जाए। बैठक में बीएसए राजीव पाठक, डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।