विजयी प्रत्याशी लोगों से मिल कर ले रहे,हालचाल,मना रहे जश्न
आजमगढ़। निज संवाददाता बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते ग्राम पंचायतों में बनी ग्राम...
आजमगढ़। निज संवाददाता
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते ग्राम पंचायतों में बनी ग्राम निगरानी समिति निष्क्रिय पड़ी है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पंचायत चुनाव में प्रत्याशियो,नव निर्वाचित प्रधानों,महाप्रधानो समेत अन्य विजयी जनप्रतिनिधियों को होम आइसोलेशन मे रहने के लिए जिलाधिकारी ने अपील की थी लेकिन इसका कोई असर नही दिख रहा है। नव निर्वाचित प्रधानों, महाप्रधानों अन्य विजयी प्रत्याशी लोगों के घर पहुंच कर हाल चाल लेते दिख रहे है। इस दौरान न कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिख रही है और इसे पालन कराने में जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही बरतते दिख रहे है।
पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करने प्रत्याशियों व निर्वाचित प्रधान,महाप्रधानो व अन्य विजयी प्रत्याशियों को डीएम ने दो मई से नौ मई तक लोगों से मिलने पर प्रतिबंध लगाया है। उन्हे घरो पर आइसोलेट रहते हुए कोरोना प्रोटो काल का पालन करने को कहा गया है। लेकिन गांवों व शहरो में इसका कोई असर नही दिख रहा है। लोग बेघड़क विजय की खुशी में लोग घूम कर एक दूसरे से मिलते नजर आ रहे है। लोग सुबह से लेकर देर शाम तक अपने समर्थकों से मिलकर खुशी जाहिर कर रहे है। इस दौरान भारी भीड़ एकत्रित हो जा रही है। लोग कोरोना प्रोटोकाल की धाज्जियां उड़ा रहे है। संठियांव ब्लाक के इब्राहिमपुर के नवनिर्वाचित प्रधान जमाल अहमद अपने घर आइसोलेट है। उनके शुभ चिंतक प्रोटोकाल का पालन करते हुए जीत की बधाई देते दीखे। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि गांवों के बनी निगरानी समिति से ऐसे लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पुलिस गांवो की निगरानी कर रही है। फिलहाल अभी तक कोरोना प्रोटोकाल तोडने का शिकायत नही मिली है। बता दें कि ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समिति में लेखपाल,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आंगनबाड़ी,आशा एएनएम,सफाई कर्मचारी,प्रधानाध्यापक,चौकीदार व अन्य पांच लोग शामिल है। प्रशासन की तरफ से निर्देश दिया गया है।
हमने पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, एजेंटों को यह अपील किया था कि वह सात दिनों तक अपने घरों पर ही रहें। नैतिकता के आधार पर इन्हें इसका पालन करना चाहिए। अब मै ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से इसकी मानीटरिंग करूंगा।
राजेश कुमार जिलाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।