डीएवी,टीडी कालेज,सहजानंद गाजीपुर,लाटघाट,चंगईपुर विजेता
Azamgarh News - श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी परिसर में रविवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में आजमगढ़ मऊ , गाजीपुर ,जौनपुर...
श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी परिसर में रविवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में आजमगढ़ मऊ , गाजीपुर ,जौनपुर के 16 महाविद्यालयों की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डीएवी, टीडी कोलज,सहजानंद गाजीपुर, लाटघाट, चंगईपुर कालेज की टीम विजेता रही। जबकि शिब्ली कालेज, चिरैयाकोट, गाजीपुर जमनिया कालेज की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
कबड्डी प्रतियोगिता के पहले राउंड में डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ ने राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय जौनपुर को हराया । स्वामी सहजानंद पीजी कालेज गाजीपुर ने राम भजन पीजी कालेज मऊ को परास्त किया। बाबा नेपाल दास पीजी कालेज लाटघाट आजमगढ़ ने गोपीनाथ पीजी कालेज देवली सलामतपुर गाजीपुर को हराया। रामनरेश पीजी कालेज चगईपुर आजमगढ़ ने शिब्ली नेशनल पीजी कालेज आजमगढ़ को हराया। जबकि वही टीडी कालेज जौनपुर ने राम नवल पीजी कालेज चिरैयाकोट मऊ और श्री राम पीजी कालेज निगोह जौनपुर ने हिंदू पीजी कालेज जमानिया गाजीपुर को हराया।
दूसरे राउंड में श्री राम पीजी कालेज जौनपुर ने कुटीर पीजी कालेज चक्के जौनपुर को हराया ।रामनरेश पीजी कालेज चगईपुर आजमगढ़ ने पीजी कालेज गाजीपुर को परास्त किया। आयोजक डा. प्रशांत कुमार राय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर डॉ. प्रेमचंद यादव ,डॉ. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र, प्रेम कुमार राय, विपिन चंद्र अस्थाना, डॉ. शेखर सिंह ,डॉ. अशोक कुमार ,रामधारी मधुकर आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।