Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsWater Pollution in Lalganj Temple Pond Due to Drainage Issues

नगर पंचायत के पोखरों में बहायी जा रहा है गंदगी

Azamgarh News - नगर पंचायत कटघर लालगंज के नलकूप विभाग और सिंचाई विभाग डाक बंगले के सामने के पोखर में कई वर्षो से नगर के नाले और शौचालय का नगर पंचायत कटघर लालगंज क

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 28 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत के पोखरों में बहायी जा रहा है गंदगी

लालगंज, हन्दिुस्तान संवाद। नगर पंचायत कटघर लालगंज के नलकूप विभाग और सिंचाई विभाग डाक बंगले के सामने के पोखर में कई वर्षो से नगर के नाले और शौचालय का पानी बहाया जा रहा है। जिससे लोगों में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत कटघर लालगंज के दयाराम बाबा शिव मंदिर परिसर के पोखरी का पानी गौशाला के गोबर, मूत्र बहाने से काला और गंदगी हो गया है। दयाराम बाबा शिव मंदिर परिसर स्थित पोखरे में नगर के लोग स्नान कर मंदिर में पूजन अर्चन करते थे। पूर्व सभासद रजनीश जायसवाल,पूर्व सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल, गौरव कुमार रघुवंशी ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा श्री कान्हा गौ आश्रय स्थल को दयाराम बाबा मंदिर परिसर में मंदिर से सटा कर स्थापित कर दिया गया है। जिससे गौवंशों का गोबर एवं मूत्र का बहाव पोखरे में होने के कारण पोखरा का पानी नहाने योग्य नही रह गया है। मंदिर पर आने जाने वाले साधु महात्माओं को टूल्लू और बाल्टी के पानी का सहारा लेना पडता है। इसे लेकर कई उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। इसके बावजूद ध्यान नही दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें