जांच टीम के सामने ग्रामीणों ने किया हंगामा
मिर्जापुर ब्लाक के खानपुर दोस्तपुर गांव में भारत सरकार की नेशनल मानिटरिंग टीम ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मनरेगा, जाब कार्ड, विधवा पेंशन की जांच की गयी। टीम के समक्ष ग्रामीणों ने...
मिर्जापुर ब्लाक के खानपुर दोस्तपुर गांव में भारत सरकार की नेशनल मानिटरिंग टीम ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मनरेगा, जाब कार्ड, विधवा पेंशन की जांच की गयी। टीम के समक्ष ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किये। अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
मिर्जापुर ब्लाक के खानपुर दोस्तपुर गांव में नेशनल मानिटरिंग टीम रिटायर आईएएस रामप्रसाद हर्ष के नेतृत्व में जांच करने पहुंची। टीम ने मनरेगा, जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व जमीन समतलीकरण आदि की जांच करने लगी तो ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने एक सुर से ग्राम प्रधान का विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने कहाकि प्रधान मुंद्रीकला गांव में नहीं रहती है बल्कि वह दिल्ली में रहती हैं। इनके पति दिल्ली में नौकरी करते हैं। जितने भी पहचान पत्र या जरूरी कागजात है, उस पर इनका फर्जी हस्ताक्षर बनाया जाता है। गांव में वह अपना एजेंट रखी हुई है, जिसके माध्यम से कार्य कराया जाता है। गांव में तीन दिव्यांग व्यक्तिों, 10 विधवा, छह वृद्धा को जहां पात्र बनाया गया है। वहीं गांव में 150 जॉब कार्ड बनाया गया है, जिसमें लगभग 50 लोग को ही काम करते दिखाया गया है। जबकि मौके पर चार जॉब कार्ड वाले ही पाए गए। कुछ लोगों ने प्रधान पर आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से जमीन समतलीकरण कराया गया है। जिससे धन का दुरुपयोग हुआ है। प्रधान के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर धनउगाही की जाती है। ग्रामीणों की बातों को सुनकर अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीडीओ शशि कुमार तिवारी, सहायक अधिकारी फणीन्द्र पाठक, एडीओ सदानंद पांडे, बृजेश कुमार चौरसिया, सेके्रटरी प्रमोद कुमार, प्रमोद कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।