पहले दिन पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा में 2724 परीक्षार्थी गैरहाजिर
Azamgarh News - आजमगढ़ में उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में 2724 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। नकल रोकने के लिए सचल दल ने परीक्षा...
आजमगढ़,संवाददाता। उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा से लेकर उत्तर मध्यमा स्तर की परीक्षा गुरुवार को सकुशल संपन्न हुई। दोनों पालियों में 2724 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए दो सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों पर चक्रमण करते रहे।
जिले में उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा से लेकर उत्तर मध्यमा की परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर पौने बारह बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से सायं सवा पांच बजे तक हुई। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। परीक्षा में नकल रोकने के लिए दो सचल दल परीक्षा केंद्रो पर चक्रमण करते रहे। लेकिन कोई भी नकलची नहीं पकड़ा जा सका। डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने बताया कि पहली पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय,उत्तर मध्यमा प्रथम, द्वितीय की अनिवार्य संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 1876 में से कुल 1197 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 679 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दूसरी पाली में पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा की अनिवार्य संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। इनमें पंजीकृत 2281 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1527 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 754 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इन परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा
श्री भवानंद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुनर्जी,जहानागंज, संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बूढ़नपुर कोयलसा, भारतीय विद्यापीठ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़रा काजी गांव, ईश मार्ग संस्कृत विद्यालय गड़ेरुआ, श्री भुवाल स्मारक संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघरा लाटघाट, श्री हरिशंकर संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशुनदासपुर, श्री मंडलेश्वर महादेव संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महलिया शाहगढ़, श्री संन्यासी संस्कृत महाविद्यालय रजादेपुर, विद्यारत्न संस्कृत पाठशाला कनेरी फूलपुर शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।