चट्टी चौराहों से कूड़ादान गायब, सड़क पर फेंक रहे कचरा
स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक साल पहले चट्टी चौराहों पर रखे गए कूडे़दान गायब हो गए। कूड़ादान न होने से लोग सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे हैं। इसके कारण...
्रआजमगढ़। निज संवाददाता
स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक साल पहले चट्टी चौराहों पर रखे गए कूडे़दान गायब हो गए। कूड़ादान न होने से लोग सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे हैं। इसके कारण संक्रामक रोग फैलने की आश्ंाका बनी रहती है। मुबारकपुर नगर पालिका द्वारा बाजारों व चट्टी चौराहों पर रखे गए कुड़ादान कहां चला गया यह किसी को पता नहीं। कूडे़दानों के गायब होने पर नगर पालिका द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा।
मुबारकपुर नगर पालिका की तरफ स्वस्थ भारत मिशन के तहत एक साल पूर्व पूरे नगर सहित विभिन्न चौराहे पर करीब 150 सौ कूडे़दान रखवाया गया था। ताकि लोग अपने घरो व आस पास के निकले कूडे़ को उसमें डाल सके। जिसे समय से सफाईकर्मी पहुंच कर उक्त कुडे़ को डमिंग एरिया में फेंकवाया जा सके। लेकिन कुछ दिन बाद ही मुबारकपुर के चौराहा, पुराखिजिर मुहल्ला, अलीनगर, शाह मुहम्मदपुर, महजनवां की बाग सहित दर्जनों पर स्थानों पर रखे गए कूड़ादान गायब हैं। जिसके कारण लोग कूड़ा सड़कों पर फें क रहे हंै। पशु कूडे़ को फैसला कर गंदगी फैला रहे है।
ईओ राजपति वैश ने बताया कि कुछ जगहों से कूडे़्रदान गायब होने की सूचना है। सफाईकर्मियों को इसके बारे जानकारी करने को गया कहा गया है। जानक ारी होने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।