टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए दिया प्रशिक्षण
मुहम्मदपुर में शुक्रवार को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए प्रधान और सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। एडीओ पंचायत श्रवण कुमार ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के मानक बताएं। उन्होंने कहा कि पंचायत में...
मुहम्मदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए प्रधान और सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत श्रवण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए मानक तय किए गए हैं। उस मानक को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनवाने के लिए प्रधान और पंचायत सचिव गांव में सहयोग करेंगे। टीबी विभाग के पर्यवेक्षक राकेश दूबे ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक हजार आबादी के अनुपात में 30 व्यक्तियों के बलगम के नमूने टीबी विभाग के ट्रांसपोर्टर सहायक द्वारा लिए जाएंगे। यदि किसी ग्राम पंचायत में एक हजार की आबादी पर जीरो या एक टीबी रोग मिलेंगे, तो उसे टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा। प्रधान संघ के अध्यक्ष जियालाल यादव ने कहा कि सरकार के इस अभियान में प्रधान ग्राम पंचायत में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीपीएम अवधेश गुप्ता, पर्यवेक्षक जौहरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।