रेलवे क्रासिंग के बैरियर में फंसा मालगाड़ी का इंजन, आवागमन बाधित
सारायमीर में शनिवार को डगरा मोड़ के पास रेलवे फाटक पर मालगाड़ी का इंजन फंस गया। इसके कारण सड़क के दोनों ओर 50 मिनट तक लंबा जाम लगा। रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने फाटक को काटकर मालगाड़ी को रवाना किया। घटना...
सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के डगरा मोड़ के पास शनिवार को रेलवे फाटक पर लगे बैरियर से मालगाड़ी का इंजन फंस गया। जिससे मालगाड़ी खड़ी हो गई। इससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। करीब 50 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही। विभाग के कर्मचारी फाटक को काट कर हटाया इसके बाद मालगाड़ी रवाना की गई। रेलवे विभाग का फरिहा से खुरासन रोड तक रेलवे पटरी के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। जिस पटरी पट कार्य चल रहा है उसी पर शनिवार को फरिहा की तरफ से रेलवे पटरी लादकर मालगाड़ी आ रही थी। मालगाड़ी सरायमीर कस्बे के रेलवे फाटक संख्या 51 बी के पास पहुंची। दोनों पटरियों के बीच लगे बैरियर में मालगाड़ी का इंजन फंस गया। जिससे बैरियर का फाउंडेशन उखड़ गया। चालक ने ट्रेन रोक दी। घटना के बाद फाटक के दोनों तरफ लगभग डेढ़ किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। करीब 50 मिनट का मार्ग बाधित रहा। वहीं, गेटमैन ने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। प्रोजेक्ट मैनेजर ग्रीश त्रिपाठी, एजाज खान मौके पर पहुंच गए। मजदूरों से बैरियर में लगे नट बोल्ट को कटवाया गया। जिससे मालगाड़ी सरायमीर स्टेशन की तरफ बढ़ाई गई। गेटमैन ने बताया कि इस दौरान किसी भी ट्रेन का आवागमन नहीं था। लगभग पचास मिनट तक फाटक बंद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।