कबड्डी में भोपालपुर भदिया प्रथम
गौरा पंचायत इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। सब जूनियर बालिका कबड्डी में भोपालपुर भदिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल और फुटबॉल में भी विभिन्न विद्यालयों ने...
मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। पंचायत इंटर कालेज गौरा में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन सब जूनियर बालिका कबड्डी में भोपालपुर भदिया प्रथम व गौरा मेंहनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालक वर्ग में भदिया प्रथम व जयनगर द्वितीय स्थान पर रहा। वॉलीबाल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग बालक में बसिला प्रथम और खुटवाचक खुटवा द्वितीय स्थान पर रहा। फुटबॉल मैच बालक वर्ग में डीहा प्रथम व गौरा द्वितीय स्थान पर रहा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार व प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक विकास होता है। विजेता खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अंत मे क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी उमेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान शिक्षक सतीश चतुर्वेदी, पवन यादव, सुरेंद्र,यादव, बिकानु मौर्य,अशोक यादव सहित पीआरडी जवान उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आज से
आजमगढ़। जहानागंज शिक्षा क्षेत्र के बीआरएस विद्या मंदिर महाबल भुजही में खंडस्तरीय तीन दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता 24 से 26 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, फुटबॉल, वॉलीबाल, बैडमिंटन एवं जूडो विधा में सब जूनियर व जूनियर-सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतिभागियों को अपने आधारकार्ड की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है। यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उमेश कुमार यादव ने दी।
खेल से होता है छात्र-छात्राओं का विकास : सुधीर
तरवां, हिन्दुस्तान संवाद। शिवम् चिल्ड्रेन अकादमी नेवरसिया तरवां में आयोजित पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। आपसी प्रेम को बढ़ावा मिलता है। छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। असफल होने वाले छात्र-छात्राओं को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरी तैयारी से उन्हें अगली प्रतियोगिता के लिए जुट जाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश सिंह, उप प्रधानाचार्य जय सिंह, सुनील कुमार सिंह, किरण सिंह, बबीता सिंह, शिवांगी मिश्रा, आकांक्षा सिंह आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।